Sunday, Jun 04, 2023
-->

विदेशी युवती के साथ रेप करने वाला वॉन्टेड आरोपी अरेस्ट

  • Updated on 6/22/2017

Navodayatimes नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने उज्बेकिस्तान की रहने वाली 26 साल के साथ रेप करने वाले वॉन्टेड शख्स को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया  है। आरोपी के पहचान पीतमपुरा निवासी सोनी उर्फ जगजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से दिल्ली लेकर आई है।

किसी 'दर्दनाक' दौर से कम नहीं है ट्रांसजेंडर निरवैर कौर के लिए दिल्ली मेट्रो का सफर

इस मामले में पुलिस अफसरो ने बताया कि पीड़ित लड़की ने मार्च 2017 में महरौली थाने में अपने साथ रेप होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब इस मामले में आरोपी युवक की तलाश शुरू की तो वह आरोपी अपने घर से गायब मिला। जब से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह मुंबई में अपने किसी दोस्त के साथ रह रहा है। इस ही सूचना के आधार पर आरोपी को अरेस्ट करने क लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली से मुंबई भेजी गई। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.