Saturday, Dec 02, 2023
-->
weekend-curfew-and-odd-even-ends-of-shops-in-delhi

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों का ऑड-ईवन खत्म

  • Updated on 1/28/2022

-नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
-सिनेमा हॉल, थिएटर,रेस्तरां व बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
-शादी समारोहों में अधिकतम 200 मेहमान आ सकेंगे
-अंतिम संस्कार में 100 लोग भाग ले सकेंगे
-दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी
-रेस्टोरेंट सुबह 8 से रात 10 बजे, जबकि बार दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुलेंगे
-दिल्ली सरकार के दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट के बीच पाबंदियों में राहत देते हुए वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों में गैर-जरूरी सामान की दुकानें खोलने की ऑड-ईवन नियम को खत्म कर दिया गया है। वहीं, सिनेमा हॉल, थिएटर,रेस्तरां व बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। शादी समारोह में आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत लेकिन अधिकतम 200 मेहमानों की अनुमति दी गई है। अंतिम संस्कार में अब 100 लोग भाग ले सकेंगे, पहले यह संख्या 20 थी। सरकारी दफ्तर पचास प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे, लेकिन प्रथम श्रेणी के सभी अधिकारी आएंगे। हालांकि रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीरवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में इस आशय के निर्णय लिए गए। बाद में डीडीएमए ने देर रात इस बाबत आदेश जारी कर दिए।बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री अशोक गहलोत, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल, मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


 उपराज्यपाल ने कहा कि विशेषज्ञों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद कोविड के कम होते मामलों को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे पाबंदियों में कमी लाने का फैसला लिया गया है। उपराज्यपाल ने कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने कहा कि कोविड टीकाकरण केंद्रों की संख्या को बढ़ाना होगा, ताकि पात्र सभी लोगों का टीकाकरण तेजी से हो सके। उपराज्यपाल ने बुजुर्गों के पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए। उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया कि अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की आयु के आधार पर ब्रेकअप तैयार करें, जिससे उनका प्रभावी इलाज किया जा सके। उपराज्यपाल ने कहा कि कोरोना का प्रभाव थोड़ा कम हुआ है, लेकिन सरकार को पूरी तरह से सतर्क रहना होगा। अधिकारियों ने कहा कि बैठक में मामलों में वृद्धि पर रोकथाम के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि पहले रेस्तरां से सिर्फ होम डिलीवरी व टेक अवे की सुविधा थी, जबकि शादी समारोहों में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी।

-----
अभी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
डीडीएमए बैठक में सभी स्कूलों, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों को अभी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों को खोलने के बारे में अंतिम फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का सुझाव देते हुए कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है इसलिए यह जरूरी है कि बच्चों की सामाजिक और आर्थिक देखभाल को और क्षति होने से रोका जाए। लेकिन स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे को डीडीएमए की अगली बैठक तक टाल दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.