Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Who attacked in plain clothes during BJP office siege: Sushil Gupta

भाजपा कार्यालय घेराव के दौरान सादे कपड़ों में किसने किया हमला: सुशील गुप्ता

  • Updated on 2/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए थे। इस दौरान सोमवार को हरियाणा के रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के शांतिपूर्ण घेराव के दौरान  आप नेताओं पर साजिश के तहत हमले का आरोप लगाया है। 
     आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने फुटेज जारी करते हुए यह आरोप लगाए और कहा कि डंडों के साथ सिविल ड्रेस में व्यक्तियों ने आप नेताओं के सिर को निशाना बनाने की कोशिश की, महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुव्र्यवहार किया। क्या पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर खुलासा करेगी कि पुलिस की शह पर आखिर कौन आप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर रहा था। मनीष सिसोदिया दिल्ली में दुनिया का सबसे बेहतरीन शिक्षा मॉडल देने, 4 लाख बच्चों का प्राइवेट स्कूल छुड़वाने और बच्चों का बेहतरीन भविष्य बनाने की सजा मिली है।
       मंगलवार को वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने की साजिश की गई। उन्होने कहा कि सादे कपड़ों में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले आखिर कौन व्यक्ति थे। क्या पुलिस की आड़ में बीजेपी और आरएसएस के गुंडों ने आप कार्यकर्ताओं पर हमला किया। 
     आप नेता अनुराग ढांडा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपने साथ बीजेपी और आरएसएस से संबंधित व्यक्तियों को लेकर आई थी। जिन्होंने आप आदमी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के तानाशाह रवैए के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही हम मांग करते हैं कि एसएसपी इस मामले की तफ्तीश कर लाठीचार्ज करने वाले लोगों की पहचान सार्वजनिक करें और इस साजिश का पर्दाफाश करें। 
 

comments

.
.
.
.
.