Wednesday, Dec 06, 2023
-->

दिल्ली : चिड़‍ियाघर में 16 हिरनों की मौत, कारण पढ़कर चौंक जाएंगे आप

  • Updated on 5/12/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। जानवर प्रेमी और पशु अधिकार समूहों से जुड़ें लोगों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली के चिड़‍िया घर में पिछले तीन महीनों में 16 धब्‍बेदार हिरनों के मरने का मामला सामने आया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतने कम समय में 16 हिरनों का मरना बेहद दुख और गंभीर की बात है। इस बात का असर हिरनों की प्रजाति के लुप्‍त होने पर पड़ सकता है।

72 की उम्र मेें महिला का पूरा हुआ अरमान, दिया बेटेे को जन्‍म

चिड़‍ियाघर प्रशासन का कहना है कि फरवरी महीने में हुई 4 हिरनों की मौत का कारण संक्रमण था। उनका कहना है कि हिरनों के बाड़े में पानी भर गया था। जिसके चलते उन्‍हें इंफेक्‍शन हो गया और उनकी मौत हो गई।

गर्भवती महिलाओं को होने वाली ये बीमारी डॉक्टरों को भी भ्रमित कर सकती है

प्रशासन का कहना है कि यह पता चलते ही बाकी हिरनों को तुरंत दूसरे बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया था। फिर उसके 2 सप्‍ताह बाद ही संक्रमण के चलते फिर 4 हिरनों की मौत हो गई थी। प्रशासन का कहना है हालांकि अभी तक हिरनों की मौत का यथार्थ कारण पता नहीं चला है। लेकिन इन्‍हे रेबीज होने का शक है। ऐसे में अब सभी हिरनों को रेबीज वैक्‍सीन लागाई जा रही है। बता दें कि चिड़ि‍याघर में 100 से भी ज्‍यादा धब्‍बेदार हिरन मौजूद हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.