Wednesday, Sep 27, 2023
-->

दिल्ली पुलिस की अच्‍छी पहल, गरीब बच्‍चों को दे रही मुफ्त शिक्षा

  • Updated on 5/14/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। वैसे तो दिल्ली देश के प्रसिद्ध महानगरों की श्रेणी में शुमार है लेकिन अगर हम शिक्षा के स्‍तर की बात करें तो इस क्षेत्र में दिल्ली का सिर थोड़ा झुक जाता है। सब जानते हैं कि दिल्ली बाहर से जितनी माॅर्डन और विकसित दिखती है असल में उतनी है नहीं।

साथ ही यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि दिल्ली की गरीब बस्‍तियों में अधिकतर निरक्षर बच्‍चे रहते हैंं। अच्‍छी बात यह है कि अब दिल्‍ली के गरीब और वंचित बच्‍चों को शिक्षित करने का बीड़ा दिल्‍ली पुलिस ने उठा लिया है।

दिल्ली के इस अस्‍पताल में मिली नवजात बच्ची की लाश

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ (CHETNA) के साथ मिलकर यह शुरूआत की है। बच्‍चों को ये शिक्षा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म नम्‍बर 1 पर दी जा रही है। यहां बच्‍चों के लिए बैठने के लिए चटाई का इंतजाम किया गया है। पढ़ाने के लिए ब्‍लैकबोर्ड की सुविधा भी उपलब्‍ध है। इतना ही नहीं बच्‍चों को गर्मी न लगे इसके लिए कूलर-पंखे और साफ पानी का भी इंतजाम है।

ड्रग्‍स की लत में बन गई लूटेरी, सहेली के घर करवाई लूटपाट

शुरूआत में बच्‍चों को अंग्रेजी और हिंदी के अक्षरों की शिक्षा दी जा रही है। फिलहाल अभी यहां लगभग 30 बच्‍चे हैं। बताया जा रहा है कि इन 30 बच्‍चों मे से कुछ भिखारी हैं, कुछ ट्रेनों में चाय देने वाले हैं, कुछ कूड़ा चुनने वाले हैं तो कुछ वंच‍ित छात्र है। पुलिस का कहना है कि इस पहल से बच्‍चें तो पढ़ेंगे ही साथ ही स्‍ट्रीट क्राइम पर भी लगाम लगेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.