Friday, Jun 02, 2023
-->

'डैड बनाना चाहते थे IAS अफसर लेकिन मैं बन गई अभिनेत्री'

  • Updated on 10/3/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। दिल्ली की रहने वाली राशि खन्ना तेलुगू फिल्मों की कामयाब अभिनेत्री बन चुकी हैं। इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की थी। अभिनेत्री बनने का इनका सफर काफी रोचक है, क्योंकि इन्होंने कभी अभिनय के बारे में सोचा भी नहीं था...।

झूठे आरोप लगाने वालों को, खुदा माफ नहीं करेगा: नवाजुद्दीन

पढ़ाई में दिलचस्पी

आपने कई लोगों से सुना होगा, वह जो जिंदगी में बनना चाहते थे, नहीं बन पाए, कामयाबी किसी और फील्ड में मिली। राशि खन्ना भी ऐसी ही शख्सियतों में शामिल हैं। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा रही राशि की दिलचस्पी सिर्फ पढऩे में रही। वह प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। इनका कहना है, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मैं अभिनेत्री बनूंगी।’

 कंगना बोलीं, ‘ऋतिक को कब तक बचाएंगे पापा’

उन्हें कुछ अलग करना जरूर पसंद था, इसीलिए पढ़ाई के बाद एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला, तो वह तैयार हो गईं और किस्मत यहीं से बदल गई। वह बताती हैं, ‘मेरे डैड मुझे आईएएस अफसर बनाना चाहते थे। पहली फिल्म मिलने तक अंदाजा नहीं था कि मैं अभिनेत्री  बनूंगी और अभिनय मेरा पेशा बन जाएगा। मैंने मॉडलिंग भी की, तो इसके बारे में बहुत सोचा नहीं था।’

‘मद्रास कैफे’ का ऑफर

राशि ने जब अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ के ऑफर के बारे में परिवार के लोगों को बताया, तो उन्हें यकीन नहीं हुआ था। 2013 में आई इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम की पत्नी रूबी सिंह का किरदार उन्होंने निभाया था। अभिनेत्री का कहना है, ‘शुरुआत में परिवार के लोग चिंतित हुए, पर बाद में उन्होंने मेरे फैसला का पूरा साथ दिया।’

OMG! हैकर ने भर दिया करीना का आयकर रिटर्न!

इसके बाद राशि ने तेलुगू फिल्मों में दस्तक दी और कामयाबी मिलती गई। 9 तेलुगू फिल्मों के अलावा उन्होंने तमिल की फिल्में भी साइन की हैं। उनकी पहली तमिल फिल्म ‘शैतान का बच्चा’ अगले साल रिलीज होगी। अभिनेत्री के मुताबिक, वह तेलुगू और तमिल फिल्मों के बीच बैलेंस बनाए रखना चाहती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.