Wednesday, Dec 06, 2023
-->
jamia-nagar-ndmc-has-been-provided-by-the-legal-adviser-of-the-murder-contract-killer

सुपारी देकर कराई गई थी NDMC लीगल एडवाइजर की हत्या

  • Updated on 5/18/2016

नई दिल्ली (ब्यूरो)। जामिया नगर इलाके में एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर की हत्या कांट्रैक्ट किलर से कराई गई है। जांच में पता चला है कि सीपी स्थित कनॉट होटल की 300 करोड़ की रिकवरी का केस मोईन खान देख रहे थे।

दिल्ली के जामिया नगर में वकील हत्या मामले में 6 लोग गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक समझौता करने के लिए होटल की तरफ से उनको 10 करोड़ रुपए घूस लेने की पेशकश की गई थी, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था। पुलिस को आशंका है कि इसी के चलते कांट्रैक्ट किलिंग कर उनकी हत्या की गई है।

सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एनडीएमसी का एक अधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस जल्द ही इसका खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

ज्ञात रहे कि सोमवार की शाम करीब आठ बजे जामिया नगर इलाके में जौहरी फार्म के पास बाइक सवार बदमाशों ने एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर मोइन खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।  घटना के वक्त वे अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घर जा रहे थे। मोईन खान पालिका भवन में तैनात थे।

वे अपनी पत्नी निशात खान व तीन बेटियों के साथ डी-13, जौहरी फॉर्म, जामिया नगर में रहते थे। इनकी बड़ी बेटी दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है, साथ ही दो बेटियां पढ़ाई करती है। 
 

क्या है 300 करोड़ रुपए का सच 

मोईन खान कनॉट प्लेट के शहीद भगत सिंह मार्ग स्थित कनॉट होटल की 300 करोड़ रिकवरी का केस देख रहे थे। सूत्रों के अनुसार 1995 में कनॉट होटल को 3 करोड़ 50 लाख रुपए लाइसेंस वगैरह का पैसा देना था। होटल ने यह पैसा नहीं दिया। जिससे यह रकम बढ़कर 300 करोड़ रुपए हो गई।

यह मामला कोर्ट में चला गया। 2013 में होटल प्रबंधन ने मुकदमा जीत लिया। जिसके बाद एनडीएमसी ने हाईकोर्ट में अपील की। केस का अध्ययन करने के बाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी। केस के निर्णय के लिए हाईकोर्ट की तरफ से 6 महीने का समय दिया गया, जो इसी साल मार्च में पूरा हो गया।

हाईकोर्ट की तरफ से 3 महीने और आगे बढ़ा दिया गया। इसी माह के आखिर तक इस पर कोई फैसला लिया जाना था। सूत्रों के अनुसार मोईन खान को समझौता करने के लिए 10 करोड़ रुपए घूस भी दिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया था। एनडीएमसी के कुछ अधिकारी भी होटल प्रबंधन का साथ दे रहे थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.