Friday, Mar 31, 2023
-->

AAP विधायक अमानतुल्ला पर कसेगा शिकंजा, पीड़ित परिवार ने पुलिस को सौंपी CD

  • Updated on 9/12/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक करते हुए विधायकों पर गंभीर आरोप लग रहे है। नए विवादों में फंसे है अमानतुल्लाह खान। खान के खिलाफ उन्ही की साली की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक अमानतुल्लाह की साली का आरोप है कि जबरन यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे थे। साथ ही दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर अमानतुल्लाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।  

इस मामले में दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान मामले से जुड़ी सीडी और पेन ड्राइव मिली है, जो पीड़ित महिला के परिवार ने पुलिस को दी है।  इसमें आप विधायक के बीच हुई बात की रिकॉर्डिंग है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी।

इसके अलावा वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के मामले में भी अमानतुल्लाह ने खुद ही सभी पदों से मुक्त किए जाने की अपील की थी। अमानतुल्लाह खान, दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। साली के लगाए आरोपों पर अमानतुल्लाह का कहना है कि 4 साल से हमारे परिवार का उनसे कोई ताल्लुक नहीं है। मुझे फंसाया जा रहा है। 

इस मामले पर अमानतुल्लाह का कहना है कि मैंने वक्फ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उंगली उठाई, उसी की सजा मुझे दी जा रही है। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि हमे जनता ने चुन कर भेजा है लेकिन दिल्ली पुलिस हमे परेशान कर रही है। हमे जबरदस्ती निशना बनाया जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.