Thursday, Mar 30, 2023
-->
rml-hospital-has-begun-operation-in-cholesterol

आरएमएल में अब मोटापे का भी ऑपरेशन

  • Updated on 4/22/2016

नई दिल्ली (अमरदीप श्रीवास्तव)। मोटापे की परेशानी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। आरएमएल अस्पताल में अब मोटापे का भी ऑपरेशन शुरू हो गया है। डॉक्टरों ने अभी तक यहां 25 मरीजों का ऑपरेशन कर उन्हें मोटापे से छुटकारा दिलाते हुए शारीरिक रूप से फिट किया है।

अस्पताल में इस ऑपरेशन को लैप्रोस्कोपी (दूरबीन विधि) से किया जा रहा है। मोटे व्यक्तियों को परेशानी से बचाने के लिए दो विशेष ओटी टेबल की व्यवस्था की गई है, जिस पर 350 किलो वजन तक का भार दिया जा सकता है। 

लाइफ स्टाइल का असर

 अनियंत्रित खान-पान व  जीवनचर्या में बदलाव की वजह से देश में मोटापे की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक मोटापे के शुरुआती दौर में लाइफ स्टाइल में बदलाव और कुछ जरूरी दवाइयां लेकर मोटापे से बिना ऑपरेशन छुटकारा पाया जा सकता है। डाइट कंट्रोल और जरूरी दवाओं को लेने के बाद भी किसी प्रकार का फायदा नहीं मिलने पर ऑपरेशन ही अंतिम विकल्प बचता है। 

 आंतों का बाइपास

 आरएमएल में मोटापा कम करने के लिए  होनेवाले ऑपरेशन में आंतों का बाइपास करते हैं। इसके अलावा मोटापा कम करने के लिए ऑपरेशन कर अमाशय का आकार छोटा कर दिया जाता है। इससे मोटापे से पीड़ित मरीज को भूख कम लगती है और धीरे-धीरे उसका तकरीबन 80 फीसदी तक मोटापा कम हो जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.