Tuesday, Oct 03, 2023
-->

सेना पर अंगुली उठाने वाले सबसे बड़े पापी : जितेंद्र

  • Updated on 7/27/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ब्यूरो।  देश में अपने बहादुर और पराक्रमी भारतीय सेना पर उंगली उठाने वाले लोग सबसे बड़े पापी हैं। देश को सीमापार से अधिक अपने बुद्धिजीवियों से खतरा है। सेना को रणनीति बनाने और जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी आजादी दी गई है। ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल की ओर से बुधवार को इंडिया गेट पर आयोजित ‘अमर जवान’ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह बातें कहीं।

सफदरजंग अस्पताल में अव्यवस्था पर उठाई आवाज, कर्मचारियों ने किया दुव्यर्वहार

उन्होंने कहा कि देश को सीमापार से अधिक आज अपने बुद्धिजीवियों से खतरा है। इन बुद्धिजीवियों को यह समझना चाहिए कि उन्हें यह करने की आजादी भी सेना के बलिदान और पराक्रम से मिली है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेना को अपने अनुसार कार्रवाई करने की पूरी आजादी है। सेना पाकिस्तान और चीन से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए सेना पूरी तरह तैयार है।

पूर्व सेनाध्यक्ष जेजे सिंह ने कहा कि करगिल युद्ध में पाकिस्तान ने जिस कायराना और अमानवीय पहलू का परिचय दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदेश को मानते हुए सेना ने कारगिल में जिंदा बचे कुछ पाकिस्तानी सैनिकों को वापस जाने दिया था। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, पूर्व गवर्नर शेखर दत्त, मेजर गौरव, रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा, मेजर जनरल पीके सहगल, समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक आदित्य टिकू ने मंच का संचालन किया।

इस बार भी तीनों निगमों में सभी प्रस्तावित सदस्य आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट के छात्रों ने कारगिल युद्ध पर आधारित एक देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान लोगों ने अमर जवान ज्योति पर कारगिल में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अॢपत की। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ की गंूज के बीच शहीदों को याद किया गया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.