Wednesday, Jun 07, 2023
-->

बच्चों में हमदर्दी पैदा करने के लिए ‘गली-गली सिम-सिम’ के नए सीजन का प्रसारण शुरू

  • Updated on 8/4/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ब्यूरो।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई टीवी सीरीज-सेस्मे स्ट्रीट के भारतीय संस्करण और लोकप्रिय भारतीय कार्यक्रम ‘गली-गली, सिम-सिम’ के नए सीजन की दूरदर्शन पर शुरुआत की गई। इस सीजन में ‘गली’ के मित्र हमदर्दी के बारे में समझाने और अभ्यास कराने के लक्ष्य से युवा दर्शकों को जीवन का अहम संदेश देंगे। यह कार्यक्रम हर शनिवार को सुबह 10:30 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित होता है।

यूरोप की तर्ज पर हाईवे पर बनेंगे कैफेटेरिया, शॉपिंग सेंटर: गडकरी

गली के मपेट्स को लेकर लोगों में खासा उत्साह है, जो गीतों की धुन पर नृत्य करते हैं, नए दोस्त बनाते हैं, उनकी शब्दावली में नए शब्द जोड़ते हैं। और उन्हें दयालु होने के बारे में सिखाते हैं। सहानुभूति और हमदर्दी अहम मूल्य हैं, जिन्हें भारतीय बच्चों के लिए स्वीकार करने और उनकी सराहना करने की और दूसरों के दर्द और समस्याओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है। सीजन 9 के लॉन्च के मौके पर सेस्मे वर्कशॉप इंडिया के प्रबंध निदेशक शाश्वती बैनर्जी ने कहा कि ‘दुनिया भर में हुए कई अध्ययनों से इस बात की पुष्टि होती है कि शुरुआती वर्षों में बताई जाने वाली बातों का बच्चों पर जीवन भर असर रहता है।

दुर्भाग्य से आज के बच्चे उम्र की तुलना में अनुचित कंटेंट देखते हुए बड़े हो रहे हैं, जो हिंसा और कट्टरपंथ से जुड़े होते हैं और इसका उनके सोचने की प्रक्रिया पर असर पड़ता है। दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू कहती हैं कि ‘सार्वजनिक प्रसारक होने के नाते हम हमेशा ही अपने विविध और बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों को व्यापक कंटेंट देना चाहते हैं। गली-गली, सिम-सिम बच्चों को जीवन के महत्वपूर्ण कौशल स्वास्थ्य और स्वच्छता, जैसी सामाजिक व्यवहार और अन्य कौशल के बारे में सिखाता है। 

यूरोप की तर्ज पर हाईवे पर बनेंगे कैफेटेरिया, शॉपिंग सेंटर: गडकरी

हम बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण, उम्र के अनुरूप कंटेंट देने के लिए गली-गली, सिम-सिम के साथ बीते कई सालों की साझेदारी को आगे बढ़ाकर काफी खुश हैं।’ गली गली सिम सिम के लिए फंडिंग करने वाले संगठन चिल्ड्रंस इन्व ेस्टमेंट फंड फाउडेंशन के भारत के हेड हीशम मंडोल ने कहा, ‘गली-गली, सिम-सिम एक शानदार कार्यक्रम है, जिससे बच्चों को मस्ती के साथ सीखने की प्रक्रिया में सुधार और व्यक्तित्व विकास में मदद मिलती है। यह देश में हर अभिभावक और शिक्षक का सच्चा साथी है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.