Friday, Mar 24, 2023
-->
auspicious days plan to do something special in 2021 years pragnt

Auspicious Days: 2021 में कुछ खास करने का है Plan तो यहां देखें पूरे साल के शुभ मुहूर्त

  • Updated on 1/2/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नए साल की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में हर तीसरा व्यक्ति इस साल कुछ नया करने की सोच रहा है। कुछ लोग शादी की प्लानिंग तो कुछ लोग नए बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो गृह प्रवेश, नया बिजनेस, स्टार्टअप, नई जॉब, जमीन या घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको उन तारीखों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल शुभ रहने वाले हैं। ऐसा कह सकते हैं कि इन तारीखों पर काम की शुरुआत करने से लाभ अधिक मिलेगा।

कुंडली से जाने अपने जीवन की सफलताओं का राज, ऐसे बन सकती है मार्गदर्शक

जनवरी
नए साल के साथ ही जनवरी की भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस महीने में कुछ तारीख ऐसी हैं जो काफी शुभ हैं। इस महीने में  5 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी काफी शुभ रहने वाली हैं। अगर आप कुछ नया करने का सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उस काम में आपको लाभ मिले तो आप इन तारीखों पर काम की शुरुआत कर सकते हैं।

फरवरी
साल के दूसरे महीने की सबसे शुभ तारीख 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी हैं। इन 6 तारीखों पर आप अपना काम कर सकते हैं।  ये सभी तिथि अति उत्तम हैं।

Horoscope 2021: जानिए कैसा रहेगा आपका नया साल और किस राशि को मिलेगा गड़ा हुआ खजाना

मार्च 
इस साल मार्च का महीना काफी शुभ रहने वाला है। साल के इस तीसरे महीने में 8 मार्च, 9 मार्च, 14 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 24 मार्च और 26 मार्च सबसे शुभ दिन रहने वाले हैं। आग इन तारीखों पर कोई भी शुभ काम संपन्न कर सकते हैं।

अप्रैल
इस साल अप्रैल के महीने में काफी कम दिन हैं जो काम की शुरुआत करने के लिए उत्तम हैं। साल के चौथे महीने में  1 अप्रैल,  11 अप्रैल या 20 अप्रैल को ही कोई शुभ काम करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

अंक ज्योतिष के हिसाब से जाने किस ग्रह से प्रभावित होगा साल 2021, जाने आप पर पड़ेगा कैसा असर ?

मई
अगर आप जमीन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस साल का मई महीना जमीन और घर खरीदने के लिए काफी शुभ रहने वाला है। इस महीने में 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 21 मई और 30 मई घर खरीदने के लिए काफी शुभ हैं। अगर हो सके तो आप इन्हीं तारीखों पर घर खरीदें क्योंकि इससे आपके घर में लक्ष्मी का वाश होगा।

जून
जून का महीने में आप अपने घर में कुछ भी नया इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान ला सकते हैं। जिसके लिए  2 जून, 3 जून, 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून और 27 जून की तारीख काफी शुभ रहेंगी।

कुछ स्वप्न और उनके अर्थ, जानिए क्या संकेत देते हैं आपके सपने

जुलाई
साल का सातवा महीना जुलाई होता है। ये महीना हर काम को करने के लिए शुभ है लेकिन हर तारीख शुभ नहीं हैं। ऐसे में आप  3 जुलाई, 4 जुलाई, 13 जुलाई, 25 जुलाई, 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई, 26 जुलाई और 31 जुलाई को कोई भी शुभ काम कर सकते हैं।

अगस्त
अगस्त के महीने में शुभ काम करने की तारीख 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त, 9 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त हैं। इन 9 दिनों पर आप कोई भी शुभ काम की शुरुआत कर सकते हैं।

ग्रहों को Active करने के लिए करें ये छोटे-छोटे उपाय, बदल जाएगी किस्मत

सितंबर
साल का ये महीना कहीं पर पैसे इन्वेस्ट करने लिए काफी शुभ रहने वाला है। इन्वेस्ट करने के लिए आप 2 सितंबर, 4 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर, 19 सितंबर, 20 सितंबर, 22 सितंबर, 25 सितंबर, 26 सितंबर और 29 सितंबर की तारीखों को चुन सकते हैं।

अक्टूबर
इस साल का अक्टूबर महीना भी काफी शुभ रहने वाला है। अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो आप 1 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को कर सकते हैं।

गीता की जन्मस्थली है ज्योतिसर, जानिए इसके महत्व के बारे में

नवंबर
साल का ये महीना शादी विवाह के लिए काफी शुभ रहेगा। इस महीने में 2 नवंबर, 8 नवंबर, 10 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 20 नवंबर, 22 नवंबर 23 नवंबर, 24 नवंबर और 26 नवंबर की तारीख शादी के लिए शुभ रहने वाली है।

दिसंबर
साल के आखिरी महीने दिसंबर में शुभ काम करने के लिए 4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर की तारीख सही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.