Saturday, Jun 10, 2023
-->
chaitra amavasya: today these zodiac signs will be lucky

चैत्र अमावस्या 2023: आज ये राशियां रहेंगी नसीब वाली

  • Updated on 3/21/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। मेष: अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, आप अपने किसी काम को अपनी सोच के अनुरूप आगे बढ़ाने में सफल हो सकते हैं, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, लेन-देन के काम सावधानी के साथ करने ठीक रहेंगे, उधारी में भी न फंसें।

मिथुन: सितारा आमदन तथा कारोबारी कामों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।

कर्क: उलझनों -मुश्किलों के बावजूद भी आप अपने सरकारी प्रोग्रामों को कुछ आगे बढ़ाने में सफल हो सकते हैं, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

सिंह:  आम सितारा मजबूत जो आपके मनोबल को काफी हाई रखेगा, मगर सेहत के मामले में अटैंटिव रहना जरूरी।

कन्या:  कारोबारी दशा अच्छी, शुभ कामों में रुचि, मगर खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट भी न फंसने दें।

तुला:  व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आपकी प्रोग्रामिंग भी सिरे चढ़ेगी, वैसे फैमिली फ्रंट पर तालमेल- सद्भाव बना रहेगा।

वृश्चिक: चूंकि किसी न किसी मामले पर आपका वैर विरोध बना रह सकता है, इसलिए आपको हर फ्रंट पर सचेत रहने की जरूरत होगी।

धनु: यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग-प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, शुभ कामों में ध्यान, मगर राहू की स्थिति संतान के लिए कुछ ढीली है।

मकर: किसी जमीन काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट तो देगी, किन्तु भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ अच्छी बनी रहेगी, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना जरूरी।

मीन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, मन पर सात्विक पाजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.