Wednesday, Sep 27, 2023
-->
use-these-tips-to-keep-money-and-save-money-in-your-wallet

इन उपाय के इस्तेमाल से आपके पास भी अब टिकेगा पैसा

  • Updated on 9/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महंगाई के जमाने में पैसे का आभाव होना आम बात है। सैलेरी के इंतजार में महीना कट जाता है और सैलेरी आते ही खत्म हो जाती है। कई लोगों के पास पैसा तो होता है लेकिन पैसा टिकता नहीं है। इसी की चिंता होने लगती है। जो लोग ये चिंता कर रहे हैं या जिन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है उनके लिए उपाय हैं जिससे उनकी परेशानी खत्म हो जाएगी।

ये है अजा एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त, जानें व्रत विधि

इस उपाय को करने के लिए एक करेंसी नोट की जरूरत है। इसके लिए केवल एक ही नोट चाहिए एक से ज्यादा नहीं। इसके लिए सिक्का का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। नोट कितने भी रुपए का ले सकते हैं। 

ऐसे करें उपाय-

  • हफ्ते के किसी भी दिन एक नोट लें।
  • नोट के ऊपर लाल धागा बांधें।
  • धागा बांधने के बाद नोट को घर के मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति के सामने या मूर्ति के पीछे रखें।
  • नोट मंदिर में रखते समय राधा-कृष्ण का ध्यान करें और उनसे मनोकामना मांगें कि आर्थिक स्थिति में सुधार आए और धन प्रदान हो।
  • ये उपाय की प्रक्रिया 41 दिनों तक करें।
  • 41 में से किसी भी दिन इसे न छोड़ें।
  • नोट की राशि हर दिन एक ही रखें।
  • जितनी कीमत का नोट पहले दिन लिया है उसी कीमत का नोट बाकी के 40 दिन भी इस्तेमाल करें।
  • 41 दिन तक इस साधना को करते समय हर बार भगवान राधा-कृष्ण का पूरे मन से ध्यान करें।
  • हर रोज नोट रखते समय वहीं मनोकामना मांगें की आर्थिक स्थिति में सुधार आए और धन प्रदान हो।

समृद्धि और खुशहाली के लिए घर में इस जगह रखें फर्नीचर, ये होगें फायदे

बता दें कि ये साधना उन लोगों को करनी चाहिए जिनके पास पैसा टिकता न हो या जिनके पास धन की कमी हो। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न हो उनके इस साधना को पूरे मन से करने से उनकी स्थिति अच्छी हो जाएगी और उनके पास धन की कमी नहीं होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.