Saturday, Mar 25, 2023
-->

सावधान! मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त कभी न करें ऐसी गलती

  • Updated on 11/18/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। मां लक्ष्मी की कृपा हर कोई अपने परिवार पर चाहता है, साथ ही यह भी चाहता है कि मां हमेशा उसके घर में विराजमान रहे ताकि घर में वैभव सुख-समृद्धि बनी रहे।

 जिसके लिए वह मां लक्ष्मी का ध्यान करते हैं, उनकी पूजा करते हैं लेकिन कई बार पूजा करते वक्त कुछ ऐसी भी गलतियां हो जाती हैं जिससे मां लक्ष्मी नजर हो जाती तो ऐसे में हम आपको बताएंगे की मां लक्ष्मी की अराधना करते वक्त किन - चीजों का ध्यान रखें।

इन पेड़ों की पूजा करने से मिलता है नौकरी में प्रमोशन, पढ़ें

मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों के नाम लेने से अचानक से धन का लाभ प्राप्त होता है -

1. ॐ देवसखाय नम:
2. ॐ चिक्लीताय नम:
3. ॐ आनन्दाय नम:
4. ॐ कर्दमाय नम:
5. ॐ श्रीप्रदाय नम:
6. ॐ जातवेदाय नम:
7. ॐ अनुरागाय नम:
8. ॐ सम्वादाय नम:
9. ॐ विजयाय नम:
10. ॐ वल्लभाय नम: 
11. ॐ मदाय नम:
12. ॐ हर्षाय नम:
13. ॐ बलाय नम:
14. ॐ तेजसे नम:
15. ॐ दमकाय नम:
16. ॐ सलिलाय नम:
17. ॐ गुग्गुलाय नम:
18. ॐ कुरूण्टकाय नम:

- मां लक्ष्मी की पूजा करने का सबसे अच्छा समय आधी रात  का वक्त होता है।

-  ध्यान रखें की आप मां लक्ष्मी के उस प्रतिमा की पूजा करे जिसमें मां गुलाबी रंग के कमल के फूल पर बैठी हों।

- यह भी ध्यान रखें की उस प्रतिमा के अंदर मां के हाथों से धन बरसता हुआ दिखाई दे।

- कारोबार में लाभ पाने के लिए आप लक्ष्मी जी के दाई ओर विष्णु जी और बाई ओऱ गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।

- नौकरी में तरक्की पाने के लिए रोज शाम पूजा पूरी होने के बाद तीन बार शंख जरूर बजाएं। 

घर में पूजा का सही स्थान कहां होना चाहिए, जानिए

- जीवन भर सुखी रहने के लिए हर पूर्णिमा को खीर बनाकर मां को भोग लगाने के लिए अर्पित करें और साथी ही महिलाओं का सम्मान करें।

- मां लक्ष्मी की पूजा करने से केवल धन ही नहीं मिलता बल्कि नाम और यश की भी प्राप्ति होती है।

- रोजना घी का दीपक जलाए और गुलाब का फूल मां के चरनों में अर्पित करें।

- पूजा के स्थान पर एक सफेद रंग का शंख जरूर रखें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.