Monday, Oct 02, 2023
-->
abhyuday-iit-bombay-is-all-set-for-its-10th-edition-of-annual-social-fest

आईआईटी बॉम्बे के 10वें वार्षिक दो दिवसीय सामाजिक उत्सव अभ्युदय का आगाज

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभ्यदयु IIT बॉम्बे 21 और 22 जनवरी 2023 को IIT बॉम्बे में सोशल फेस्टिवल के 10 वेंसंस्करण का आयोजन कर रहा है, जो 'द लोकस ऑफ रेजिलिएंस' थीम पर आधारित है। यह उत्सव युवाओं को बड़े पैमाने पर समाज में दबाव वाले मद्दों के प्रति संवेदनशील बनाएगा और आत्म-जागरूकता के साथ-साथ समाधान प्रस्ततु किए जाते हैं। 

यह सम्मानित कार्यकर्ताओं और व्यक्तित्वों द्वारा पूर्वाग्रहों और गैर-उजागर सामाजिक समस्याओं पर चर्चा को भी प्रोत्साहित करेगा। इस उत्सव में आत्मरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सोशल मीडिया के कुशल उपयोग, मैनुअल मैला ढोने के जागरूकता सत्र, मानसिक स्वास्थ्य और ब्लॉकचनै प्रौद्योगिकियों जसी समस्याओं पर कार्यशालाओं, कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की एक विस्ततृ शृंखला शामिल होगी। 

इस साल फेस्ट की शोभा बढ़ाने वाले कुछ वक्ताओं और हस्तियों मेंअनन्या बिड़ला,भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम के कप्तान अर्जुन कुमार रेड्डी, बेजवाड़ा विल्सन आदि शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.