Thursday, Jun 01, 2023
-->
#370gaya: pakistani media slams on the decision of article 370/35a

#370Gaya पर बौखलाया पाकिस्तान, मीडिया से लेकर एक्टर्स दे रहें ऐसे बयान....

  • Updated on 8/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सावन के इस महीने में सरकार ने कई अहम मुद्दों पर कानून लागू किए हैं। चाहे वो तीन तलाक हो या फिर जम्मू-कश्मीर मामला। मोदी राज में वो हर वादें पूरे किए जा रहे हैं जो कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले किए थे। वहीं आज यानि, सोमवार को ग्रहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने राज्यसभा में अनुच्छेद (Article 370) 370 हटाने को लेकर पेशकश की है। जिसके बाद पूरे देश में एक तरफ खुशी का माहौल है वहीं दूसरी और पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानी मीडिया इस फैसले के बाद बौखला सी गई है। 

Image result for jammu and kashmir 370

370 हटाने के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान 
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370/35A हट चुका है और अब से कश्मीर एक केंद्रीय शासित राज्य बन चुका है। इस फैसले के आते ही पूरी दुनिया से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के अखबारों में सरकार के इस फैसले को लेकर कई सारी बातें छापी गई हैं। पाकिस्तान के एक अखबार एक्सप्रेस ने हैडलाइन दी है, "भारत प्रशासित कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म"।

जम्मू कश्मीर मामले पर एक्ट्रेस माहिरा खान बोलीं- कश्मीर जल रहा है, हम रो रहे हैं

पाकिस्तानी मीडिया में मचा बवाल 
पाकिस्तानी अखबारों में कई नाकरात्मक मुद्दों पर जोर दिया जा रहा है। वहां की मीडिया फिजूल बातें लिखकर कश्मीरी लोगों को भड़काने का काम कर रही है। उस अखबार ने इस फैसले पर लिखा है, "आर्टिकल 370 खत्म करने पर फिलिस्तीनियों की तरह कश्मीरी भी अब  वेतनहीन हो जाएंगे। क्योंकी करोड़ों की संख्या में जो लोग कश्मीरी नहीं हैं वो वहां आकर बसने लगेंगे और उनकी जमीन, संसाधनों और नौकरियों पर कब्जा कर लेंगे"।

मोदी के इस फैसले से बेहद खुश नजर आईं कंगना, कहा- देश को ये आजादी मुबारक...

मोदी सरकार पर कस रहे हैं तंज 
साथ ही अखबार ने लिखा कि, भारत के इस फैसले के बाद कश्मीर की आबादी और धार्मिक स्थिति सब बदल जाएगा। दूसरी तरफ एक अन्य पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने लिखा, "भारत ने संसद में कई विरोध के बावजूद भी कश्मीर का खास दर्जा खत्म करने के लिए प्रस्ताव रखा है"। इसी के साथ अखबार लिखता है कि, "अब पूरे कश्मीर को ये डर सता रहा है कि उनका इलाका मुस्लिमों की जगह हिंदुओ से भर जाएगा"।

#JammuAndKashmir: मोदी सरकार के बड़े फैसले पर बॉलीवुड में भी मची हलचल, सामने आए ये रिएक्शन

पाकिस्तान के अखबार 'द नेशन' ने इस मामले पर हैडलाइन दी है, "भारत ने अपने संविधान से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया"।

पाकिस्तान टुडे ने लिखा, "अमित शाह के ऐलान के बाद जम्मू कश्मीर में तनाव फैल गया है"। बता दें इसी बीच पाकिस्तान के कई एक्टर्स और नामी लोगों ने इस फैसले पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Related image

पाकिस्तानी पार्टी से लेकर एक्टर्स तक कर रहे विवादित टिप्पणी 
'पाकिस्तान पीपल्स पार्टी' (PPP) के अध्यक्ष बिलावट भुट्टो ने लिखा, "#KashmirBleeds, भारतीय कश्मीर में मुसलमानों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसे देखकर पता लगता है कि भारत सरकार के इरादे साफ हैं। कश्मीर में भारत की आक्रमकता को देखते हुए राष्ट्रपति को संसद का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए"।

फिल्म 'साहो' से नील नितिन मुकेश का पहला लेकिन रहस्यमय पोस्टर हुआ रिलीज

साथ ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira khan) ने भी कश्मीरियों के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "क्या हमने पूरी तरह उन बातों को भुला दिया है जिनपर हम कभी बात नहीं करना चाहते? ये कोई रेत पर खींची लकीरें नहीं है ये मासूमों को मारे जाने का सवाल है। जन्नत (कश्मीर) जल रही है और हम सिर्फ खामोशी से रो रहे हैं"।

वहीं पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर (Hamid meer) ने पीएम मोदी और संयुक्त राष्ट्र को टैग करते हुए लिखा है, "भारत सरकार ने अपने संविधान से आर्टिकल 370 खत्म करने की कोशिश करके एक जंग छेड़ दी है"।

अनन्या पांडे को क्यों अपने पैशन 'सो पॉजिटिव' के लिए 17 कॉलेज ने किया है आमंत्रित, जानिए यहां

इसी तरह के कई विवादित बयान पाकिस्तान से आ रहे हैं और ये सभी कश्मीर से उनका खास दर्जा खत्म करने पर बौखला गए हैं। आप भी पढ़े ये सभी ट्वीट। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.