Friday, Jun 09, 2023
-->
-bollywood-top-5-news-06th-april-sosnnt-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 4/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

रितिक-सबा के बाद अब सुजैन खान अपने ब्यॉफ्रेंड संग आईं नजर, Video हुआ वायरल

sussanne khan and arslan holds hands at mumbai airport sosnnt

तलाक के बाद रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़े चुके हैं। एक तरफ जहां रितिक और सबा आजाद के अफेयर के चर्चे इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुजैन और अर्सलान गोनी पिछलं कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

रणबीर कपूर अपने खानदान की Legacy को बढ़ाएंगे आगे, इस खास जगह Alia संग लेंगे सात फेरे

ranbir and alia will get married at the rk house in chembur sosnnt

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी करने वाले हैं। वहीं जैसे जैसे दिन नजदिक आ रहे हैं, दोनों की शादी को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ रही है। 

ग्रैमी अवॉर्ड के फौरन बाद kourtney kardashian ने ट्राविस से रचाई शादी, 30 मिनट में संप्पन हुआ विवाह

kourtney kardashian travis barker get married in las vegas sosnnt

किम कार्दशियन (kim kardashian) की बहन कॉर्टनी कार्दशियन (kourtney kardashian) और उनके ब्याफ्रेंड सिंगर ट्राविस बार्कर (Travis Barker) पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब उन्होंने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है। 

Goa में एक साथ की पार्टी करते दिखे रितिक-सबा और सुजैन-अर्सलान, PHOTOS VIRAL

hrithik roshan and saba azad partied in goa with sussanne khan and arslan goni sosnnt

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) अपने अफेयर्स को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक तरफ जहां रितिक और सबा आजाद (Saba Azad) के अफेयर के चर्चे खूब सुर्खियों में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुजैन और अर्सलान गोनी (Arslan Goni) पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

पंजाबी रीति रिवाज से होगी आलिया- रणबीर की शादी, इस दिन से शुरू होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन्स

ranbir kapoor alia bhatt tie knot at rk bungalows in punjabi tradition

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अपने चहेते कपल रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) को दुल्हा और दूल्हन के रूप में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। यह खूबसूरत जोड़ा इस साल अप्रैल के महीने में शादी (alia ranbir wedding) के बंधन में बंध जाएंगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.