Friday, Jun 09, 2023
-->
-bollywood-top-5-news-16th-november-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 11/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें.

राजकुमार राव और पत्रलेखा का 11 साल का प्यार हुआ सफल, देखें वेडिंग एल्बम

rajkummar rao patralekhaa wedding picture viral

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा पॉल (Patralekhaa paul ) का 11 साल का खूबसूरत रिश्ता परिणय सूत्र में बंध गया है। दोनों की 15 नवंबर को शादी हो गई है। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजो से हुई। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई है। 

Box Office: 10 दिनों बाद भी थिएटर्स में छाई हुई है अक्षय कुमार की sooryavanshi

Akshay Kumar Katrina Kaif film sooryavanshi rinneag 150 crore mark sosnnt

अक्षय कुमार (AKSHAY KUMAR) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) स्टारर ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi box office) बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई थी। ‘सूर्यवंशी’ अपने ओपनिंग डे पर 26.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसके बाद फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है। जी हां, वीकेंड के साथ साथ फिल्म के वीक डेज पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। 

Video: रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख के गाने पर थिरके राजकुमार राव

rajkummar dances to shah rukh khans songs at his reception with patralekhaa

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा पॉल (Patralekhaa paul ) का 11 साल का खूबसूरत रिश्ता परिणय सूत्र में बंध गया है। दोनों की 15 नवंबर को शादी हो गई है। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजो से हुई। साथ ही रिसेप्शन पार्टी में भी राजकुमार ने खूब धमाल मचाया। यही नहीं उन्होंने शाहरुख खान के गाने पर डांस भी किया। सोशल मीडिया पर रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहीं है। 

Akshay ने शेयर किया जैकलीन का मजेदार Video, हेलीकॉप्टर की हवा से कर्ल किए बाल

akshay kumar shares jacqueline fernandez funny video sosnnt

अक्षय कुमार (akshay kumar) बहुत जल्द कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। हाल ही में दिवाली के खास मौके पर उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' (sooryavanshi) रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाल मचा रही हैं। इसके अलावा अक्षय जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' (ram setu) को लेकर भी खबरों में बने रहते हैं।

 नुसरत भरुचा ने 'छोरी' के किरदार के लिए 25 दिन पहले प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनना कर दिया था शुरू

Nushrat Bharucha started wearing a pregnant body suit before 25 days

नुसरत भरुचा 'छोरी' के साथ दर्शकों को रोमांच से भरे सफ़र पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया था जहाँ हमें उन्हें एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाते हुए एक बिल्कुल नए अवतार में देखने मिला। नुसरत ने फिल्म की शूटिंग से काफी पहले प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनना शुरू कर दिया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.