Friday, Jun 02, 2023
-->
-collage-romance-3-reminiscent-of-collage-s-life-love-and-friendship-must-watch

Collage की Life, Love और Friendship की याद दिलाता है 'Collage Romance 3', Must Watch

  • Updated on 9/16/2022
  • Author : National Desk

Collage की Life, Love और Friendship की याद दिलाता है 'Collage Romance 3', Must Watch

Rating : 4
Cast : गगन अरोड़ा, अपूर्वा अरोड़ा, केशव साधना, जान्हवी रावत 
Director:  परिजात जोशी 

कॉलेज के दिनों को कौन भूल सकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कॉलेज रोमांस 2 की सक्सेस के बाद शो के मेकर्स ने जल्द नए सीजन को लेकर आने की बात कही थी। फैंस से किए वादे को निभाते हुए मेकर्स ने कॉलेज रोमांस सीजन 3 को आखिरकार दर्शकों के सामने पेश कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जीवन में दोस्ती, प्यार जैसे संबंध इंसान के जीवन को प्रभावित करते हैं  यह शो आशुतोष चतुर्वेदी और पंकज मावची द्वारा लिखा गया है, जिसमें गगन अरोड़ा, अपूर्व अरोड़ा, केशव साधना, श्रेया मेहता, नूपुर नागपाल, जाह्नवी रावत प्रमुख भूमिकाओं में हैं  इसके निर्माता अरुणब कुमार है। वेब सीरीज के तीसरे सीजन का निर्देशन परिजात जोशी ने किया है।

PunjabKesari
 
कहानी – शो में दिखाया गया है की नायरा (अपूर्व अरोड़ा) अमेरिका चली गई है वह बग्गा (गगन अरोड़ा) के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है इस बीच, वह उसे धोखा देता है। करण (केशव साधना) इसका पता लगा लेता है और यह जानने की जिद करता है कि क्या हो रहा है। फिर कहानी में आते हैं ट्विस्ट एंड टर्न्स , जो दर्शकों को स्क्रीन के आगे बैठने को मजबूर करते है 


एक्टिंग –  हमेशा की तरह इस सीजन में भी बग्गा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है , इस बार भी गगन अरोरा दर्शकों के दिलों में बीएस गए हैं , अपूर्वा को लोग एक इन्फ्लुएंसर की तरह भी बहुत पसंद करते है और नायरा के किरदार में भी वो पूरी जम रहीं हैं , कारन के रोल को बढ़ाया गया है जो अच्छा लग रहा है , जिस तरह से सारे अदाकारों ने अपनी अदाकारी की है वो सराहनीय है और डायलॉग बोलने का तरीका भी बहुत ज़्यादा अच्छा है 


रिव्यू -  कॉलेज रोमेंस का सीज़न 3 आपको रुलाता है, आपको कॉलेज के नाटक में शामिल करता है और आपका समय लेता है ताकि हर एक सीन आपके दिमाग में दर्ज हो जाए।ये सीज़न भी दर्शकों की उमीदों पर खरा उतरता है पहले 2 की तरह , सीज़न को देखते वक्त आप कैसे अपने कॉलेज के दिनों से जुड़ जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा , डायलॉग भी कबीले तारीफ़ हैं

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.