नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ने सोमवार को 10.17 करोड़ की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल नेशनल कलेक्शन 78.34 करोड़ हो गया है। सलमान खान की यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा और उत्साह पैदा कर रही है और इसने देश भर के मास सर्किट में बड़ी संख्या में दर्शकों को लुभाया है। अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रन कर रही है।
इस फिल्म ने रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को 15.81 करोड़ की इम्प्रेसिव ओपनिंग के साथ शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़ और सोमवार को 10.17 करोड़ की शानदार कमाई की है। अब तक नेशनल लेवल पर ये फिल्म 78.34 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और अभी भी पूरे देश में फिल्म के शोज चल रहे है, जिसमें फैन्स और दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने सिनेमाघरों का रुख कर रहें है।
सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन की किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद को खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...