Tuesday, May 30, 2023
-->
#lakmefashionweek 2019 day 2 farhan akhtar and shibani dandekar

#Lakmefashionweek 2019 Day 2: गर्लफ्रेंड का हाथ थामें रैम्प पर चले फरहान, लग रहे काफी हॉट

  • Updated on 8/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फैशन की दुनिया के सबसे बड़ा शो लैक्मे फैशन वीक 2019 (Lakme fashion week) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को इसका पहला रैम्प वॉक (Ramp walk) था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina kaif) रैम्प वॉक करती दिखीं। वहीं अब दूसरे दिन इस फैशन वीक में शामिल हुए हैं बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल फरहान अख्तर (Farhan akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani dandekar)।

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar get the party started!

Neflix : शाहरुख खान की वेब सीरीज का Promo हुआ रिलीज, इंटेरोगेशन करते दिखे King Khan

गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ कर रेम्प पर चले फरहान 
फरहान अख्तर (farhan akhtar) और शिबानी (shibani dandekar) रैम्प पर एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखे। इन दोनों ने बेहद खूबसूरत सा आउटफिट पहना हुआ था। इस आउटफिट को पायल सिंघल (payal singhal) ने डिजाइन किया है। जब ये दोनों ही रैम्प पर आए तो दोनों ने एक दूसरे का हाथ बड़े प्यार से थामा हुआ था।

Happy place

प्रस्थानम से संजय दत्त के बाद अब इन दो बड़े एक्टर्स का लुक हुआ आउट, देखें तस्वीरें

रैम्प पर दिखी दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री 
पूरे रैम्प वॉक के दौरान फरहान का हाथ शिबानी का हाथ थामें दिखा। इससे पता लगता है कि ये दोनों ही एक दूसरे के प्यार में हैं। फरहान और शिबानी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बार एक दूसरे के साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया है। बॉलीवुड लव बर्ड्स फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (shibani dandekar) दोनों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। 

Speculations of impending wedding

मीका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मांगी माफी, कहा- कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया

कैमरा देख कर मुंह छुपा लेती हैं शिबानी 
आपको बता दें कि बांद्रा में शिबानी और फरहाना एक साथ कार में नजर आए थे। ऐसे में जब कैमरामैन ने उनकी तस्वीर लेना चाही तो शिबानी ने जानबूझ कर अपना फेस छुपा लिया। जो तस्वीरों में साफ साफ नजर आ रहा है। शिबानी हाथों से अपने चेहरे को छुपा रही हैं जिससे कि कोई उनकी तस्वीर न ले सके। 

एक साथ फिर स्पॉट हुए फरहान और शिबानी

सॉन्ग पछताओगे का टीजर हुआ रिलीज, वीडियो में देखें नोरा और विक्की की Hot केमिस्ट्री

पहले दिन कैटरीना कैफ ने बिखेरे थे जलवे 
वहीं अगर बात करें लेकमे फैशन वीक 2019 की तो इस शो के पहले दिन कैटरीना कैफ (katrina kaif) और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (khushi kapoor) ने जलवे बिखेरे जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। 

Image result for katrina kaif lakme india fashion week

पाकिस्तान ने की प्रियंका को UN एम्बेसडर पद से हटाने की मांग, यूनिसेफ को लिखा खत

इस दौरान फिटनेस फ्रिक कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। इस इवेंट में कैटरीना ने ब्लैक और गोल्डेन कलर का लहंगा चोली पहने रैंप पर एंट्री मारी। इस लहंगे में कैटरीना बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं। वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए कैटरीना ने कुंदन का नेकपीस पहना है जोकि काफी इम्प्रेसिव है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.