Monday, Sep 25, 2023
-->

‘दंगल’ को लेकर भी उत्साहित हैं ‘निल बटे सन्नाटा’ की डायरेक्टर

  • Updated on 4/12/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। आने वाली फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ के साथ फिल्म निर्देशिका के रूप में अपने करिअर की शुरूआत करने वाली अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा है कि वह इस फिल्म को लेकर उतनी ही उत्साहित है, जितनी अपने पति नितेश तिवारी की आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ से हैं।

नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान ने पहलवान महावरी सिंह फोगट का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपनी बेटियों बबीता और गीता फोगट को कुश्ती सिखाई।

डिज्नी स्टूडियो इंडिया द्वारा निर्मित जीवनी पर आधारिक आगामी स्पोट्र्स ड्रामा ‘दंगल’ इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।

अश्विनी ने बताया, ‘‘मैं ‘दंगल’ के सेट पर रही हूं, क्योंकि वहां मेरे बच्चे हैं। हमारे दो बच्चे हैं। मैं ‘दंगल’ के बारे में बहुत उत्साहित हूं। यह हमारी खुद की फिल्म है और हमारे खुद के बच्चे हैं।’ 

निर्देशिका ने कहा कि सिनेमा के संबंध में मेरे और नितेश के विचार काफी हद तक समान हैं।

उन्होंने बताया, ‘सिनेमा के संबंध में हम दोनों ही एक समान भावनाओं को साझा करते हैं। हम दोनों वास्तविक कहानियों को पसंद करते हैं।’

अश्विनी और नितेश दोनों ही फिल्म निर्देशक हैं, इसलिए जब यह दंपति काम पर आते हैं, तो एक दूसरे की मदद करते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.