Friday, Jun 02, 2023
-->
,paparazzi favourite sara ali khan viral video

Video: अमृता सिंह को पीछे छोड़ सारा की तरफ दौड़े पैपराजी

  • Updated on 10/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में आईफा पुरस्कार समारोह (iifa awards 2019) में 'बेस्ट डेब्यू' का खिताब अपने नाम करने वाली पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वो जहां जाती है पैपराजी उनके पीछे-पीछे रहते हैं। ऐसे में तो ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पैपराजी की फेवरेट हैं। 

अमृता सिंह  को पैपराजी के किया इग्नोर
वहीं सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्डिंग के बाहर अमृता सिंह (amrita singh) खड़ी होती हैं लेकिन अमृता सिंह को इग्नोर करके पैपराजी सारा को क्लिक करने के लिए उनकी तरफ भागती है। 

'रांझणा' के सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने इस हीरोइन को किया फाइनल, धनुष के साथ करेंगी रोमां

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
वहीं इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है। जी हां, सारा अली खान अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं।

 सुशांत सिंह राजपूत ने सारा के साथ काम करने के किया इंकार, सामने आई वजह

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा सारा वरुण धवन (varun dhawan) के साथ 'कुली नंबर वन' (coolie no.1) की रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन (david dhawan) बना रहे हैं। 

Star screen awards अटेंड करती नजर आईं सारा अली खान, फोटो वायरल

मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाना होगा रीक्रिएट 
वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने एक बात का खुलासा किया था कि फिल्म के रीमेक में गोविंदा (govinda) और करिश्मा कपूर (karishma kapoor) के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' (mai to raste se jaa raha tha) को रीक्रिएट किया जाएगा। खबरों के मुताबिक कि इस गाने का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे। इस सॉन्ग को रिमिक्स फ्लेवर दिया जाएगा।  

comments

.
.
.
.
.