Friday, Jun 09, 2023
-->
''Shehzada'' soulful track ''Mere Sawal Ka'' released, Kartik seen romancing with Kriti

'शहजादा' सोलफुल ट्रैक 'मेरे सवाल का' हुआ रिलीज, Kriti के साथ रोमांस करते नजर आएं Kartik

  • Updated on 2/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दिखेंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया है। जिसके बाद फिल्म से 'छेड़खानियां' और 'मुंडा सोना हूं मैं' जैसे  गाने सामने आए थे। वहीं, अब फिल्म से एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म से रोमांटिक ट्रैक 'मेरे सवाल का' को आउट कर दिया है। 

इस गानें नें कृति और कार्तिक की सिजलिंग कैमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं। गानें में कार्तिक कृति के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह गाना श्लोका द्वारा लिखा गया है। जो प्रीतम द्वारा सुंदर रचना के साथ और शशवत सिंह और शाल्मली खोलगड़े द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाले स्वर में है।

फिल्म 'शहजादा' का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है।  जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

comments

.
.
.
.
.