Saturday, Jun 10, 2023
-->
''''the kerala story'''' is being shown in only this theater of bengal

विवादों के बीच बंगाल के सिर्फ इस थिएटर में दिखाई जा रही है 'द केरल स्टोरी'

  • Updated on 5/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' की धमाकेदार कमाई जारी है। इसी बीच कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है तो कहीं इसे बैन कर दिया गया था। बैन करने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल भी शामिल है, हालांकि सुदीप्तो सेन की फिल्म से 18 मई के दिन पश्चिम बंगाल से बैन हटा दिया गया है। इसके बावजूद फिल्म को इस राज्य में केवल एक सिनेमाघर में ही रिलीज किया गया है।

पश्चिम बंगाल के इस थियेटर में देखें 'द केरल स्टोरी'
बता दें कि अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी, वहीं पश्चिम बंगाल में 8 मई को इसके कंटेंट की वजह से बैन कर दिया गया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया है। इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने भी ममता बनर्जी से फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की अपील की थी। 

डिस्क्लेमर के साथ दिखाई जा रही फिल्म
बैन हटने के बाद भी पश्चिम बंगाल में फिल्म सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं की जा रही है। 'द केरल स्टोरी' फिल्म परगना जिले के बनगांव शहर में स्थित एक सिनेमाघर में 20 मई को रिलीज की गई है। गौरतलब है कि फिल्म के साथ एक डिस्क्लेमर भी चलाया जा रहा है जिसपर लिखा है कि फिल्म काल्पनिक है। राज्य के पूर्वी क्षेत्र के मालिकों ने बताया कि यह सिनेमाघर कोलकाता से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है। उन्हें बाकी थियेटर्स में फिल्म रिलीज होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

 फिल्म की कमाई जारी
अदा शर्मा की इस फिल्म को भारत ही नहीं विदेशो में भी रिलीज किया गया। फिल्म ने कुछ दिन पहले ही शानदार कमाई करते हुए 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। तमाम विवादों के बीच भी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.