Saturday, Jun 03, 2023
-->
: throwback picture of ram and ravan from the set of Ramayan went viral

'रामायण' में पहले कभी नहीं देखा होगा यह नजारा, भगवान राम और रावण की यह तस्वीर हो रही है वायरल

  • Updated on 4/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) को लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया है। वहीं 18 अप्रैल को इसका आखिरी एपिसोड दिखाया गया जहां राम ने रावण का अंत कर विजय प्राप्त की। वहीं जब से 'रामायण' का प्रसारण शुरू हुआ था तभी से सोशल मीडिया (social media) पर कई सारी अनदेखी तस्वीरें सामने आई जो रामायण के सेट से ली गई थी। 

अनुराग, सोनाक्षी ने पालघर मॉब लिंचिंग को सांप्रदायिक रंग देने वालों पर उठाए सवाल

राम और रावण की देखें ये मजेदार तस्वीर
इनमें से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, आपने ऐसा नजारा टीवी पर कभी नहीं देखा होगा जहां भगवान राम और रावण एक दूसरे से हाथ मिला रहे हो। दरअसल, यह तस्वीर 'रामायण' के सेट से शूटिंग के दौरान ली गई थी।

इस वायरल फोटो में भगवान राम और रावण के गेटअप में अरुण गोविल (Arun govil) और अरविंद त्रिवेदी (arvind trivedi) एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। दर्शकों को यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है और इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

Lockdown में बढ़ते घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए ये सितारे, देखें वायरल Video

रावण वध होते ही लोगों ने मनाया जश्न
वहीं रावण का वध होते ही दर्शक राम के जीत की जश्न मानने लगें और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को दशहरे की बधाइयां भी देने लगें। वहीं कई लोगों ने तो रावण वध से जुड़े फनी मीम्स (funny memes) शेयर करने शुरू कर दिए जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी। 

रिलीज हुआ सलमान के यूट्यूब चैनल पर उनका पहला गाना, कहा- फिजिकली दूर रहो ना...

टीवी पर अब 'उत्तर रामायण' की हुई शुरुआत
बता दें कि 'रामायण' के बाद अब 'उत्तर रामायण' का प्रसारण 19 अप्रैल से शुरू हो चुका है जिसे लेकर दर्शक खुश नजर आ रहे हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह का प्यार दर्शकों में 'रामायण' को दिया है वैसा हीं प्यार हमें 'उत्तर रामायण' के लिए भी देखने को मिलेगा।

comments

.
.
.
.
.