Monday, Oct 02, 2023
-->
1962 the war in the hills releases 26th february djsgnt

1962: द वॉर इन द हिल्स 26 फरवरी को रिलीज होगा

  • Updated on 1/30/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस शहीद दिवस के अवसर पर अभिनेता सुमीर व्यास ने आगामी सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल्स के लिए अपने लुक का अनावरण किया। सोशल मीडिया पर हाल ही प्रस्तुत किए गए वीडियो में सुमीत ने भारत के उन साहसी नायकों को श्रृद्धांजलि दी, जिन्होंने देश पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

सुमीत मुख्य किरदार में हैं
महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित एवं अभय देओल द्वारा अभिनीत इस सीरीज़ में, सुमीत मुख्य किरदार की भूमिका में हैं। यह सीरीज़ नवंबर, 1962 में घटित हुई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें हिम्मत व साहस की अनकही कहानी दिखाई गई है।

आप यह हृदय-स्पर्शी श्रृद्धांजलि यहां देख सकते हैं

सुमीत व्यास ने कही ये बात
अभिनेता सुमीत व्यास ने कहा, ‘‘1962: द वॉर इन द हिल्स में हिम्मत व साहस की अनसुनी कहानी दिखाई गई है, जो लाखों लोगों के दिलों को छू लेगी। शहीद दिवस उन जवानों को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और देश की निस्वार्थ सेवा को सर्वोपरि रखा। मैं इस कहानी का हिस्सा बनकर बहुत खुश महसूस कर रहा हूँ।’’

comments

.
.
.
.
.