Sunday, Jun 11, 2023
-->
1983-world-cup-match-fee-sosnnt

Film 83: यहां जानें 1983 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कितनी थी फीस

  • Updated on 12/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म साल 1983 में भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म 83 की घोषणा से ही विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ियों की भई चर्चा जोरों-शोरों पर है। वहीं आज हम आपको बताएंगे कि 1983 में वनडे मैचों के लिए खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती थी। 

यहां जानें 1983 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कितनी थी फीस
दरअसल, ट्विटर पर एक सालों पुराना पेपर वायरल हो रहा है जिसमें 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी बताई गई है। इस पुराने कॉन्ट्रैक्ट में प्रती दिन के हिसाब से कपिल देव सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 200 रुपये मिलते थे और 1500 रुपये उनकी मैच की फीस थी। कुल मिलाकर एक खिलाड़ी की सैलरी 2100 रुपये थी। 

बता दें कि 83 को दिल्ली में टैक्स-फ्री (83 Tax Free) किया गया है। वहीं रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने इस क्षेत्र में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को धन्यवाद दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.