Thursday, Mar 30, 2023
-->
1994-first-indian-women-to-become-miss-universe-journey-of-sushmita-sen

24 साल पहले भारत को मिली थी पहली 'Miss Universe', जानें उनकी Journey

  • Updated on 5/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 21 मई का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 1994 में भारत को पहली मिस यूनिवर्स मिली थी। जी हां बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने आज ही के दिन मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजी गई थीं। बंगाली परिवार में जन्म लेने वाली सुष्मिता सेन ने अपनी खूबसूरती और इंटेलीजेंस के दम पर यह खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी। 

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

आज के दिन को याद करते हुए सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं तब 18 साल की थीं जब भारत ने पहला MissUniverse का खि‍ताब 21 मई, 1994 में जीता था। आज मैं 42 साल की हूं अभी भी मिस हूं और यूनिवर्स भी मेरे अंदर है। कुछ भी नहीं बदला है सिर्फ चंद सालों के अलावा। आपके खतों, गिफ्ट्स और कार्ड्स के लिए शुक्र‍िया लेकिन सबसे ज्यादा इस खास दिन को याद रखने के लिए......so what we give out, we get more of!!!👍😍😊❤️ #positivity #happiness #kindness #love #empathy 💃🏻😁❤️ I celebrate with you #India & #philippines (my second home) 😍 #24years #missuniverse1994 here’s looking at you!!! I love you guys!!!! Mmmuuuaah!!!!!🙏😍💋❤️💃🏻🎵'

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता के मिस यूनिवर्स बनने के बाद यह बात सामने आई कि उन्होने मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में जो गाउन पहना था वो किसी डिजाइनर ने नहीं बल्की उनकी मां ने डिजाइन किया था और उस गाउन को बनाने वाला एक लोकल टेलर था। इतना ही नहीं उस दौरान सुष्मिता के सभी कपड़े उनकी मां ने ही डिजाइन किए थे।  

 

बता दें कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले सुष्मिता 'मिस इंडिया प्रतियोगिता' में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी हरा चुकी हैं और यह कमाल केवल एक जवाब के कारण हुआ। मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान सवाल पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था कि 'अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता ने कहा था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'।

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता को बचपन से ही गाड़ियों का शौक है, लेकिन उन्हें पहली कार अपने मिस यूनिवर्स बनने के बाद मिली।

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

आज सुष्मिता बॉलीवुड की सिंगल मॉम हैं। उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है। साल 2000 में महज 25 साल की उम्र में उन्होंने पहली बच्ची को गोद लिया। उसका नाम रेनी रखा। दस सालों बाद जनवरी 2010 में तीन महीने की बच्ची को अडॉप्ट किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.