Thursday, Sep 28, 2023
-->
3 Years old kidnapped raped and found beheaded in jamshedpur

3 साल की बच्ची का रेप कर की सिर काटकर हत्या, बॉलीवुड सेलेब्स ने सरकार से की ये मांग

  • Updated on 8/2/2019

नई दिल्ली/मनीषा ढिन्डोरिया। भारत (India) में ऐसी कई घटनाए सामने आ रही हैं जो कि इंसानियत को शर्मसार कर रही हैं। छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुषकर्म करने वालों के क्या हाथ नहीं कांपते? अभी एक मामला ठंडा नहीं होता वहीं दूसरा दिल दहला देने वाला मामला सामने आ जाता है। झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) से एक 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसका सिर काटने की वारदात सामने आई है। इन छोटी बच्चियों को शायद ही पता हो कि आखिर उनकी क्या गलती है। ये मासूम कुछ जाने बिना ही इन दरिंदों की दरिंदगी का शिकार हो रही हैं। शायद इनकी गलती यही है कि उन्होंने ऐसे देश में लड़की बनके जन्म लिया है जहां ऐसे घिनौने और हवस से भरे जानवर रहते हैं। 

Image result for jamshedpur rape

3 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप फिर सिर काटकर हत्या 
वहीं इस शर्मनाक घटना के बाद बॉलीवुड के तमाम कलाकारों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल से उस बच्ची के इंसाफ के लिए पोस्ट किया है। अनुष्का ने लिखा है, "एक तीन साल की बच्ची जो जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के पास सो रही थी, उसे पहले किडनैप किया गया फिर उसके साथ गैंगरेप किया। यही नहीं रेप के बाद उस बच्ची का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया। ये अमानवीय है। इंसानियत बची ही नहीं। इस घटना ने मुझे अंदर तक से झंझोर दिया है। उन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए"।

बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर कर रहे सख्त सजा की मांग
इसी के साथ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu sood) ने भी ट्विटर पर इस घटना के लिए निंदा जताई है। सोनू ने लिखा, "जमशेदपुर में एक 3 साल की छोटी बच्ची का अपहरण कर बलात्कर किया फिर उसका सिर काटकर हत्या कर दी गई। ये किस तरह की दुनिया में रह रहे हैं हम? इन दोनों ही आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और इसके साथ एक कानून भी लागू करना चाहिए जहां ऐसे दरिंदों के लिए कोई दया न दिखाई जाए इन्हें सीधा मौत की सजा होनी चाहिए"।

पुलिस हवलदार का बेटा है आरोपी रिंकू 
आपको बता दें इस मामले में पकड़ा गया आरोपी रिंकू अब पुलिस की हिरासत में है। उसकी पहचान रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए की गई। वहीं चौकाने वाली बात ये है कि इस आदमी ने इससे पहले भी कई छोटे बच्चों को किडनेप किया औऱ उकी हत्या की है। अपने इन आरोपों के लिए वो पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। वो गिरिहीड जिला पुलिस के एक हवलदार का बेटा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.