Friday, Jun 02, 2023
-->
8 national award winner shayam benegal both kidney failed taking dialysis at home

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर Shyam Benegal की दोनों किडनी हुईं फेल, घर पर चल रहा है इलाज

  • Updated on 3/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आठ राष्ट्रीय पुरस्कारों को अपने नाम करने वाले निर्देशक श्याम बेनेगल की सेहत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 88 साल के श्याम बेनेगल की दोनों किडनियों खराब हो गईं हैं। जिसके कारण वे अभी अपने घर पर डायलिसिस पर है। उनकी तबीयत दिन ब दिन खराब ही होती जा रही है। 

श्याम बेनेगल की तबीयत बिगड़ी
आपको बता दें कि श्याम बेनेगल की तबीयत खराब चल रही है जिसके कारण डॉकटर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। फिल्हाल उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। स्टाफ का कहना है कि कुछ दिन पहले वे ठीक थे लेकिन अब उनकी सेहत इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि हाल ही के दिनों में वे अपने ऑफिस भी नहीं जा पाए हैं।

श्याम बेनेगल अपनी आगामी फिल्म 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' की तैयारी में जुटे थे। यह फिल्म पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर आधारित होगी।  

comments

.
.
.
.
.