Wednesday, May 31, 2023
-->
a lawyer claims sushant attended ekta kapoor birthday party with disha salian on 7 june aljwnt

7 जून को एकता कपूर की पार्टी में दिशा के साथ गए थे सुशांत, रिया पर कस सकता है CBI का शिकंजा!

  • Updated on 10/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से एक हफ्ते पहले, 8 जून को उनकी एक्स-मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी। यही वजह है कि सुशांत और दिशा की मौत के बीच कनेक्शन होने की बातें भी कही जा रहीं हैं। देश की तीन जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी भी इस केस की जांच में जुटी हुईं हैं।

वहीं अब, एक ऐसा दावा किया गया है जो इस कनेक्शन पर मुहर लगा सकता है। इतना ही नहीं, अगर ये दावा सही निकलता है तो सुशांत केस में कई बड़ी हस्तियों को जवाब देने पड़ सकते हैं। रिया चक्रवर्ती की रिहाई से निराश हुए सुशांत के फैंस में इस दावे से एक बार फिर से उम्मीद जग गई है।

7 जून को एकता कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे सुशांत और दिशा
सुशांत और दिशा के बारे में बात करते हुए विभोर आनंद नाम के एक वकील ने दावा किया है कि 7 जून को सुशांत और दिशा, एकता कपूर की बर्थडे पार्टी में गए थे। विभोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'डियर एकता कपूर, 7 जून को सुशांत और दिशा जुहू में हुई आपकी पार्टी में एक बच्ची को बचाने आए थे। समय आ गया है कि रिया सीबीआई की कस्टडी में जाएं और सच उगलें। सुशांत के फैंस रिलैक्स हो जाएं, न्याय जरूर मिलेगा।'

comments

.
.
.
.
.