Thursday, Jun 01, 2023
-->
aamir-khan-brother-faisal-khan-comeback-with-movie-factory

19 साल बाद आमिर खान के भाई फैजल इस फिल्म से कर रहे कमबैक

  • Updated on 1/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान कई सालों बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म 'मेला' में पहली बार फैजल और आमिर खान साथ में नजर आए थे। अब एक लंबे समय के बाद फैजल बड़ाे पर्दे पर नजर आने के लिए तैयार हैं। खास बात ये है कि फैजल इस फिल्म में गाना भी गाएंगे। 19 साल बाद फैजल फिल्म 'फैक्ट्री' में नजर आएंगे और वे 'इश्क तेरा...' नाम के गाने से सिंगिग में भी डेब्यू करेंगे। 

बता दे कि 'मेला' के बाद फैजल ने आमिर पर आरोप लगाया था कि आमिर उन्हें बंदी बनाकर रखते हैं। इसके अलावा फैसल ने आमिर पर संपत्ति हड़पने का आरोप भी लगाया था। वहीं फैसल की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठे थे। फैजल ने अब तक सिर्फ छह सात फिल्मों में ही काम किया उसके बाद उनकी तबियत खराब रहेने लगी।

रिलीज हुआ 'इंडियन 2' का पहला पोस्टर, एग्रेसिव अंदाज में नजर आए कमल हासन

एक इंटरव्यू के दौरान फैजल ने बताया - 'फैक्ट्री मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये मेरे लिए चौंकाने वाला था, जब निर्देशक शीरीक मिनहाज ने मुझसे कहा कि ये गाना मुझे गाना चाहिए। उनका कहना था कि इस गाने के लिए मेरी आवाज बेहद सही है। इसके बाद मैंने इसके लिए हां कह दिया'।

आमिर खान अपनी ही सुपरहिट फिल्म के सिक्वल में आएंगे नजर, कर रहे हैं कड़ी मेहनत

बता दें कि 'मेला' फिल्म में फैजल और आमिर खान के साथ टि्वंकल खन्ना भी थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

बता दें कि आमिर खान अपनी हर फिल्म में काफी मेहनत करते हैं। वहीं अब वे 'गजनी 2' के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए वे अपनी डाइट का खासा ध्यान रख रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। दूसरी ओर द‍िवाली पर आई उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स आफ‍िस पर सफल नहीं रही थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.