Monday, Sep 25, 2023
-->

'दंगल' देखने जा रहे हैं तो पढ़ें ये Review

  • Updated on 12/23/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। आमिर खान की 'दंगल' उनकी पिछली रिलीज फिल्मों से काफी अलग है। 'दंगल' एक परफेक्ट फिल्म है। इसमें कॉमेड़ी, कहानी, एक्टिंग और इमोशनल सबकुछ है। स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड बायोपिक 'दंगल' जिसे डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। ज्यादातर आलोचकों ने इसे 4 या 4.5 स्टार दिए हैं। 

'तैमूर' के नाना ऋषि कपूर ने इस तरह ट्विटरबाजों की उड़ाईं धज्जियां

डायरेक्टर के तौर पर नितेश तिवारी की यह बहुत बड़ी फिल्म है, जिसमें उन्होंने गजब का डायरेक्शन किया है। फिल्म का बेहतरीन निर्देशन, स्क्रीनप्ले और डायलॉग। आपको पूरे समय बांधे रखता है। फिल्म के कुछ सीन आपको रुलाते हैं तो कई बार हंसाते हैं।

आमिर खान की बेहतरीन एकटिंग के साथ उनकी बेटियों के किरदार में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने भी कमाल का अभिनय किया है। साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना ने अपनी सहज अदाकारी से हर सीन में जान डाल दी है।

Video: शाहरुख की 'रईस' में सनी लियोन ने कुछ इस तरह दिखाए जलवे

संगीत की बात करे तो फिल्म का हरएक गीत इस तरह से फिल्माया गया है कि गाना कहानी के साथ-साथ कब चला जाता है, पता ही नहीं चलता। हरएक गाना कहानी का हिस्सा है।

Navodayatimesकहानी

यह कहानी रेसलर महावीर फोगाट (आमिर खान) की है, जिनका सपना अपने देश के लिए रेसलिंग में गोल्ड जीतना होता है। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाता। महावीर फोगाट की शादी शोभा कौर (साक्षी तंवर) से होती है। अब महावीर की एक ही तमन्ना है कि यह सपना उनका बेटा पूरा करे, जो उनके लिए किसी इंटरनेशनल इवेंट से गोल्ड मेडल जीतकर ला सके।

बेटे की इस चाहत में उन्हें चौथी बार भी बेटी ही होती है, जिसके बाद वह काफी दुखी हो जाता है। अचानक एक दिन उनकी दोनों बेटियां गीता और बबीता पड़ोस के बच्चों को बुरी तरह पीटकर आती हैं और यहीं से महावीर के मन में जगती है अपनी बेटियों को बेटा बनाने की चाहत। वह कहते नज़र आते हैं, 'म्हारी छोरियां छोरों से कम है के?'   महावीर दोनों बेटियों को रेसलिंग की ट्रेनिंग देते है और आखिर ये लडकियां मां-बाप के साथ-साथ देश का नाम भी वर्ल्ड लेवल पर ले जाती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.