Tuesday, May 30, 2023
-->
aamir khan difficulties increased due to ghaziabad visit complaint lodged in police anjsnt

गाजियाबाद विजिट से बढ़ी आमिर खान की मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

  • Updated on 10/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आमिर खान (Aamir khan) अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा  को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वो शूटिंग के लिए गाजियाबाद पहुंचे लेकिन उनका गाजियाबाद विजिट करना उनको भारी पड़ गया है।

लोनी के एक विधायक ने एक्टर के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों को उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। 

Bigg Boss 14: कुमार सानू ने जान की गलती के लिए मांगी माफी, कहा- बेटे ने कही बहुत गलत बात...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sat Sri Akaal ji, myself Laal...Laal Singh Chaddha.🙏

नव॰ 17, 2019 को 8:48अपराह्न PST बजे को Aamir Khan (@_aamirkhan) द्वारा साझा की गई पोस्ट

क्या है मामला
शूटिंग के लिए गाजियाबाद पहुंचे  आमिर खान की सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो बिना मास्क के नजर आ रहे है। उनकी ये तस्वीर इस वक्त उनके लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। इसी तस्वीर की वजह से आमिर खान पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन जैसे मास्क न पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप लगा है।

Video: जब फीमेल फैन ने विक्की से कहा मास्क हटाओ, तो एक्टर ने दिया ऐसा Reaction

Aamir khanआपको बता दें कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (aamir khan) के भाई फैजल (faizal khan) लंबे समय के बाद बॉलीवुड (bollywood) में धमाकेदार कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैजल बहुत जल्द बतौर डायरेक्टर फिल्म 'फैक्ट्री' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

आमिर खान ने नहीं की कोई मदद
अपने इंटरव्यू में फैजल खान ने बताया कि इस फिल्म के लिए आमिर ने उनकी किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं की। इतना ही नहीं फैजल ने तो यह तक कहा कि भाई ने फिल्म की कहानी भी नहीं पढ़ी हैl फैजन आगे कहते हैं कि 'वैसे मुझे आमिर की सहायता की जरूरत भी नहीं थी क्योंकि मैंने यह पहले भी कर रखा है।

असिस्टेंट डायरेक्टर से की करियर की शुरुआत
मैंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाज अपने काम और अनुभव के दम पर फर्स्ट असिस्टेंट तक पहुंचा थाl इसके अलावा मैंने कई फिल्मों में काम किया हैl मैंने टीवी और थिएटर भी किया हैl मैं इस पूरी प्रक्रिया से गुजर चुका हूंl जब मैं आमिर खान के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस में था, तब मैं स्क्रिप्ट पढ़ता थाl इसके चलते जितना भी मुझे अनुभव है मैंने वह सारा इस फिल्म में लगा दिया हैl'

comments

.
.
.
.
.