Wednesday, May 31, 2023
-->
aamir-khan-kiran-rao-marriage-anniversary-celebration-video-viral-sosnnt

Video: शादी की सालगिरह पर Romantic हुए आमिर खान, पत्नी के लिए गाया 'तुम बिन जाऊं कहा...'

  • Updated on 12/31/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (laal singh chaddha) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इन दिनों वह अपने परिवार के साथ गिर नेशनल पार्क में छुट्टियां मना रहे हैं।

इस दौरान आमिर और उनकी पत्नी किरण राव (kiran rao) ने अपनी शादी की सालगिरह भी बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट की जिसकी कई सारी फोटो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रही हैं। 

संगीतकार प्रीतम ने ‘धूम 3' की यादें की ताजा, आमिर खान को लेकर किए खुलासे 

शादी की सालगिरह पर Romantic हुए आमिर खान
इस सेलिब्रेशन में आजाद, ईरा, इमरान खान, इमारा आदि घर के सभी सदस्य मौजूद नजर आएं। वहीं इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया जिसमें आमिर रोमांटिक अंदाज में अपनी पत्नी किरण के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर ने फिल्म 'प्यार के मौसम' का तुम बिन जाऊं कहां और 'अनोखी रात' का 'ओरे ताल मिले नदी के जल' में गाना गया। वहीं आमिर यहां एक म्यूजिकल बैंड के साथ गाना गा रहे हैं जिसे वहां मौजूद सभी लोग ने खूब एंजॉय भी किया। 

एक ही फिल्म में नजर आएंगे आमिर, शाहरुख और सलमान
हाल ही में खबर आई है कि आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान, शाहरुख खान (shahrukh khan) और सलमान खान (salman khan), तीनों खानों की तिगड़ी देखने को मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों सुपरस्टारर्स अपनी फिल्मों के मशहूर किरदारों में दिखाई देने वाले हैं जिसे देखने बेहद रोमांचक होगा। बता दें कि सलमान प्रेम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं शाहरुख अपने आईकॉनिक रोल राज के किरदार में फिल्म में एंट्री लेंगे। 

OMG! एक ही फिल्म में नजर आएंगे आमिर, शाहरुख और सलमान

पिछले साल ही जारी किया था पहला लुक
पिछले साल आमिर ने फिल्म से करीना का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसमें अभिनेत्री सलवार कमीज और बिंदी के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। और तब से, प्रशंसक फिल्म से जुड़े हर अपडेट अपनी नज़र बनाये हुए है।आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और यह 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जिसे पहले 2020 की क्रिसमस रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, अब इस फिल्म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

यशराज बैनर में हुई आमिर के बेटे की एंट्री, क्या इंडस्ट्री को मिलेगा एक और परफेक्शनिस्ट ...

इस फिल्म के लिए आमिर खान के बेटे हुए Reject, पापा ने मदद करने से किया साफ इनकार 

आमिर खान की लोकप्रियता के चलते, सिनेमाघर फिल्म की रिलीज पर नई सिनेमा प्रोपर्टी करेंगे लॉन्च!

जब आमिर ने जूही के हाथ पर थूक दिया था, एक्ट्रेस ने अगले 5 साल तक नहीं की थी कोई बातचीत

जब पिता आमिर के सामने इरा ने किया था अपने Depression का खुलासा, ऐसा था एक्टर का Reaction

B'day Spl: दिखने में जितनी सिंपल उतनी ही टैलेंटेड हैं आमिर खान की पत्नी किरण राव 

आमिर खान पर भाई ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- जबरदस्ती दवा देकर एक साल तक घर में रखा कैद

आमिर खान के पानी फाउंडेशन ने बंजर जमीन पर उगाया जंगल, वीडियो शेयर कर कहा- मुझे गर्व है

आमिर खान की बेटी इरा का खुलासा, बोलीं- मेरा यौन उत्पीड़न हुआ था

'फर्जी' इंटरव्यू के सभी दावों को खारिज करते हुए आमिर खान ने कहा- मेरे बच्चे हमेशा...

comments

.
.
.
.
.