Wednesday, Mar 29, 2023
-->
aamir khan kya hai kahani new video sosnnt

KyaHaiKahani: आमिर खान ने अब एक नया Video किया शेयर, कल होगा खुलासा

  • Updated on 4/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने रचनात्मक पोस्ट के साथ अपने प्रशंसकों के उत्साह को लगातार बढ़ा रहे हैं जो इंटरनेट तूफान ले आया है। दरअसल हाल ही में सुपरस्टार ने अपनी इन्हीं पोस्टों के जरिए एलान किया था कि 28 अप्रैल को वह एक स्पेशल 'कहानी' लेकर आने वाले हैं। 

ऐसे में अब जब वो दिन बेहद करीब है तो आमिर ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो बढ़ी ही खूबसूरती से बीथोवेन द्वारा पियानो पर फर एलिस बजाते दिख रहें है। इस बीच उन्होंने अपने फैन्स को याद दिलाया कि वो कल यानी 28 को सभी के साथ कहानी साझा करने वाले हैं। उन्होंने कहा, "कल मिलता हूं मैं आप लोगों को"। 

 

उन्होंने कैप्शन में उल्लेख किया है -"#KyaHaiKahani जानने के लिए 24 घंटे से भी कम समय"
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.