Tuesday, May 30, 2023
-->
aamir-khan-plays-guitar-at-qayamat-se-qayamat-tak-screening-for-kiran-rao-at

'कयामत से कयामत' तक के 30 साल हुए पूरे, स्क्रीनिंग पर आमिर ने पत्नी के लिए बजाया गिटार

  • Updated on 5/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली फिल्म "कयामत से कयामत तक" के साथ बॉलीवुड में 30 शानदार साल पूरे कर लिए है, और इसी खुशी में बीती शाम फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। कयामत से कयामत तक की स्क्रीनिंग एक लोकप्रिय रेडियो चैनल द्वारा आयोजित की गई थी जिसका प्रसारण प्रशंसकों की मौजूदगी में किया गया था।

Box Office Collection: वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बनी 'राजी'

आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव और कयामत से कयामत तक की सम्पूर्ण कास्ट के साथ इस खास स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। इस यादगार मौके पर आमिर खान, किरण राव, रीना दत्ता, बेटा जुनैद, निर्देशक मंसूर खान, दलीप ताहिल, राजेंद्रनाथ जुत्शी, गायक अल्का याग्निक, उदित नारायण और संगीतकार आनंद-मिलिंद मौजूद थे।

फिल्म की यह स्क्रीनिंग सभी कलाकारों के लिए एक रीयूनियन की तरह थी जहाँ उन्होंने प्रशंसकों के साथ फिल्म से संबंधित विभिन्न किस्सों को साझा किया और इसके जरिये सभी को पुरानी मीठी यादों को एक बार फिर अपने जहन में ताज़ा करने का मौका मिला।

 

A post shared by Voompla (@voompla) on


इतना ही नहीं, आमिर खान फ़िल्म के प्रतिष्ठित गीत "अकेले है" को गुनगुनाते हुए नज़र आये जिसे मूल रूप से उदित नारायण ने अपनी मधुर आवाज़ से नवाज़ा था।

अपने जुड़वां बच्चों को लेकर पहली बार भारत आई सनी लियोन, देखें तस्वीरें

इस स्क्रीनिंग में सिर्फ स्टारकास्ट नहीं बल्कि टैक्सी ड्राइवरों के एक समूह ने भी शिरकत की थी जो आमिर खान से मिलने और उनकी पहली फ़िल्म को एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए विशेष तौर पर वहाँ उपस्थित थे। अभिनेता अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इस स्क्रीनिंग में शरीक हुए। फ़िल्मो की बात करे तो, आमिर खान फिलहाल 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.