Monday, May 29, 2023
-->
aamir-khan-says-chiranjeevi-that-he-is-an-inspiration

साउथ के इस सुपर स्टार के फैन हैं आमिर खान, tweet कर दी जानकारी

  • Updated on 4/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपने हर किरदार को शिद्दत से निभाते हैं। हाल ही में आमिर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि चिरंजीवी हमेशा ही उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे। 


आमिर ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा है 'क्योटो हवाईअड्डे पर अपने पसंदीदा कलाकरों में से एक सुपरस्टार चिरंजीवी से मिला। कितना सुखद आश्चर्य। स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के बारे में उनके नए प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। आप हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं, सर। प्यार।”

बता दें आमिर की चिंरजीवी से जापान में एक हवाईअड्डे पर मुलाकात हुई थी। चिरंजीवी जापान में अपनी फैमली के साथ छुट्टियां मनाने गए थे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बांग्लादेशी प्रोड्यूसर के साथ मिलकर बना रहे हैं ‘नो लैंडस मैन

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग  फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की तैयारीयों में व्यस्त हैं। आखिरी बार आमिर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आए थे। फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.