Tuesday, May 30, 2023
-->
aamir khan wife kiran rao bdy special

Bdy Spcl: 14 साल की उम्र में आमिर पर दिल हार बैठीं थी किरण राव, ऐसे आए थे करीब

  • Updated on 11/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (aamir khan) की पत्नी किरण राव (kiran rao) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीं हमेशा सुर्खियों से दूर रहने वाली किरण राव और आमिर खान की लव स्टोरी (love story) से तो सभी वाकिफ हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2000 में आई फिल्म के सेट पर हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में प्यारा हुआ और दोनों शादी के बंधन में बंध गएं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy eid al adha

A post shared by Kiran Rao Khan (@_kiranraokhan) on Aug 10, 2019 at 5:59pm PDT

 अपनी पत्नी के साथ शो होस्ट करने वाले हैं आमिर खान, जाने क्या है खास

आमिर को देखते ही दिल हार बैठीं थी किरण राव
लेकिन क्या आपको पता है किरण 14 साल की उम्र से ही आमिर की दीवानी थीं। जी हां, जब किरण ने पहली आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' पहली बार देखी तो वो उन्हें देखते हीं दिल हार बैठीं थी। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो उनसे कभी मिल भी पाएंगी। वहीं कुदरत का कमाल भी देखिए जिसे प्यार किया उसे पा लिया। आज आमिर उनके पति हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiran Rao Khan (@_kiranraokhan) on May 25, 2019 at 4:42pm PDT

 यूं शुरू हुई थी आमिर खान की लव स्टोरी, 'लगान' के सेट पर आए थे करीब

आमिर ने बताई अपनी और किरण की लवस्टोरी
आपको बता दें कि आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कैसे उनकी प्रेम कहानी की शुरूआत हुई थी। जी हां उन्होंने कहा कि 'मैं पहली बार किरण से लगान के सेट पर मिला था। तब वह वहां पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं। उस समय ना हम एक-दूसरे को जानते थे और ना ही अच्छे दोस्त थे। फिर 2002 में हमारी दोबारा मुलकात हुई। उस समय मेरी पहली पत्नी रीना दत्ता से मेरा तलाक हो गया था और मैं जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहा था।' 

इस वजह से आधी रात को मां के घर पहुंचे आमिर खान

ऐसी है उनकी प्रम कहानी
आमिर ने आगे कहा कि 'उस मुश्किल घड़ी में किरण का फोन आया और मैंने फोन पर आधे घंटे तक उससे बात की। और जब मैंने फोन रखा, तो मुझे ऐसा लगा कि जब मैं इससे बात कर रहा हूं तो मैं बहुत खुश हूं। फिर हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। हम शादी करने से एक साल पहले डेढ़ साल तक एक साथ रहते थे। मैं किरण के बिना अपने जीवन की कल्पना कभी नहीं कर सकता। मुझे बहुत खुशी है वह मेरी पत्नी है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।' 

comments

.
.
.
.
.