Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Aarya Season 1 Recap ft Madhuri Dixit Nene sosnnt

माधुरी दीक्षित ने Arya के पहले सीजन का रीकैप वीडियो किया रिलीज

  • Updated on 12/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2' जल्द ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ के लिए तैयार है। सुष्मिता सेन स्टारर इस एक्शन ड्रामा का जब पहला सीज़न सामने आया था, तो उसे बेहद पसंद किया गया था और उसी के अनुरूप सीजन 2 के शानदार और उसी के अनुरूप सीजन 2 का शानदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

और अब, बहुप्रतिभाशाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हमें आर्या के पहले सीजन के हाईलाइट से एक बार फिर रूबरू करवाया है!  माधुरी दीक्षित ने अपने अभिनय कौशल और असीम सुंदरता से लाखों दर्शकों को आकर्षित किया है। पहले सीजन के बारे में उनके नरेशन ने सभी प्रशंसकों को उस उत्सुकता से वाकिफ़ करवाया है जो उन्होंने पहले सीजन में अनुभव किया था - "आर्य 2" विशेष रूप से डिज्नी+ हॉटस्टार पर 10 दिसंबर से स्ट्रीम होगा!

comments

.
.
.
.
.