Tuesday, Dec 12, 2023
-->
Abdu Rozik bought a gift for Mc Stan, users said  Dobara dosti ho gayi

झगड़े के बीच Abdu Rozik ने Mc Stan के लिए खरीदा गिफ्ट, यूजर्स बोले- 'दोबारा दोस्ती हो गई...'

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस फेम और तजाकिस्तान सिंगर अब्दू रोजिक अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में अब्दू और एमसी स्टैन के झगड़े ने खूब सुर्खिया बटौरी थी। वहीं, अब छोटे भाईजान ने झगड़े को खत्म करने के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने एसमी स्टैन के लिए यूएसी से स्पेशल गिफ्ट भी खरीदा है। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

 

अब्दू ने स्टैन के लिए खरीदा गिफ्ट
अब्दू रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम जो फोटो शेयर की है। उसमें वह अपने हाथ में एक शो पीस पकड़े दिख रहे हैं। ये एक ग्लास बॉक्स है जिसमें रेयर फ्लावर है जिसे अब्दू ने खासतौर पर एमसी स्टैन के लिए लिया है। दो फोटो शेयर करते हुए अब्दू ने कैप्शन में लिखा है- "रेयर एटर्नल रोज, जो कि कभी नहीं मरता, यह सिंबल है जिंदगी का, प्यार का और ब्रदरहुड का।" साथ ही अब्दू ने पोस्ट में एमसी स्टैन को टैग भी किया है। 

 

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स 
हालांकि, अभी तक एमसी स्टैन ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर सवाल कर रहे हैं। एक से पूछा कि क्या उनकी दोस्ती दोबारा से हो गई है? वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में पूछा है कि- 'तुम्हारा तो लफड़ा हुआ था ना?' एक यूजर ने खुशी मनाते हुए कहा- मंडली इज बैक. तो कोई कहता दिखा- ये फर्क है अब्दू और एमसी में। इंडिया में अब्दू की कॉल तक पिक नहीं की मुंबई में मिलना तो दूर की बात और दुबई में अब्दू ने वेलकम... वहा दिल जीत लिया। 

comments

.
.
.
.
.