Saturday, Dec 09, 2023
-->
Abdu rozik doing Instagram Live after Eviction said this about the return of the show

एविक्शन के बाद इंस्टाग्राम लाइव कर फैंस से जुड़े Abdu Rozik, शो वापसी को लेकर कही ये बात

  • Updated on 12/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेसटेंट अब्दू रोजिक एकविक्ट हो गए हैं। अब्दू के अचानक घर से बेघर होने से फैंस और बाकी कंटेस्टेंट को तगड़ा झटका लगा। अब्दू के बेघर होने की वजह हैल्थ बताई जा रही थी, लेकिन फिर पता चला कि अब्दू अपने करियर के लिए बाहर आए हैं। हालांकि, अब्दू के फैंस उनके एविक्शन से काफी दूखी है और उनके वापस आने की मांग कर रहे हैं। 

लाइव सेशन में अब्दू ने बताया शो में वापस आएंगे
तजाकिस्तान से आए अब्दू ने अपनी मासूमियत और खुशमिजाजी से पूरे देश का दिल जीता है। अब्दू को पूरे देश से भरपूर प्यार मिला है। भले ही वह शो से बाहर हो गए है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब्दू फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।  दरअसल, शो से निकलने के बाद अब्दू ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम से लाइव के सेशन किया था। लाइव के दौरान फैंस ने उनसे वापसी को लेकर भी सवाल किया। जिसके जवाब में अब्दू  ने कहा- "बिग बॉस सबसे अच्छा शो है..मुझे बिग बॉस बहुत पसंद है"। साथ ही अब्दू ने बताया कि वह अपना काम निपटाने के बाद शो में वापसी करेंगे। अब्दू ने उन्हें शुक्रिया भी किया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया। लेकिन अब्दू की शो में बतौर कंटेस्टेंस वापस आएंगे या गेस्ट बन इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। 

अब्दू को मिला गेम प्रोजेक्ट 
बता दें कि बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने के बाद अब्दू की किस्मत चमक गई हैं। शो से बाहर आने का कारण उनका एक प्रोजेक्ट है। एक कपंनी अब्दू को लेकर एक गेम बनाना चाहती है। इस गेम में अब्दू की रोबोटिक बॉडी दिखाई देगी। 
 

comments

.
.
.
.
.