Thursday, Jun 08, 2023
-->
Abdu Rozik MC Stan fight

Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई लड़ाई

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 'बिग बॉस का सीजन 16' खूब चर्चा में रहा। शो के दौरान घर के अंदर कई रिश्ते टूट और कई बने। लेकिन बिग बॉस 16 की मंडली की दोस्ती अटूट साबित हुई। इस मंडली में अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी। लेकिन अब पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा। 

MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई लड़ाई
जी हां, शो खत्म होने के साथ साथ मंजली के बीच दरारें आ गईं। शो के विनर एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के बीच लड़ाई हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराजी अब्दू से पूछ रहे हैं कि क्या आप एमसी स्टैन को पसंद नहीं करते? इसपर अब्दू कहते हैं कि मैं उससे प्यार करता हूं लेकिन वह क्यों मेरे बारे में मीडिया के सामने गलत बोल रहे हैं। मुझे उनके बारे में अब कोई बात नहीं करनी है। दोस्ती खत्म। मेरा हो गया।'

बता दें कि अब्दू का कहना है कि रैपर ने मीडिया से कहा है कि अब्दू रोजिक ने उन्हें उनके नए गाने प्यार पर रील बनाने के लिए कह रहे थे। लेकिन अब्दू ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी उसे अपना गाना प्रमोट करने के लिए नहीं कहा। 

comments

.
.
.
.
.