Saturday, Apr 01, 2023
-->
abhijeet sawant criticizes indian idol makers sosnnt

शो के पहले विनर Abhijeet Sawant ने बताई 'इंडियन आइडल' की सच्चाई, कहा- 'ये टैंलेट नहीं...'

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का सबसे चर्चित रियालिटी शो 'इंडियन आइडल' (indian idol) पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरा हुआ है। बीते दिनों किशोर कुमार (kishore kumar) के बेटे अमित कुमार (amit kumar) ने शो को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे। 

KKR 11: श्वेता तिवारी ने केपटाउन में पहनी पिंक साड़ी, इंडियन लुक में बिखेरा जलवा

Abhijeet Sawant ने बताया शो का कड़वा सच्च
वहीं अब 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत (abhijeet sawant) ने भी शो संबंधित कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं। अभिजीत ने कहा कि 'आजकल के रियालिटी शोज में टैलेंट से ज्यादा कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानियों को ज्यादा महत्तव दिया जाता है। इसपर खासा ध्यान रखा जाता है कि कौन कितना गरीब है, ताकि उनके शो की टीआरपी बढ़ती रहे।'

सिंगर ने आगे ये भी कहा कि 'ऐसा सिर्फ मशहूर हिंदी रियालिटी शोज में होता है। वहीं अगर आप रीजनल रियलिटी शोज को देखेंगे तो शायद ही किसी को कंटेस्टेंट के बैकग्राउंड के बारे में पता होगा। वह सिर्फ कंटेस्टेंट की सिंगिग पर फोकस करते हैं।' बता दें कि अमित कुमार ने शो का खुलासा करते हुए बताया था कि 'जब मैं शो में बतौर गेस्ट गया तो मुझसे कहा गया कि मैं  सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करनी है चाहे वह कैसा भी गाना गएं। लेकिन मैं सच बोलूं तो मुझे वहां जाकर बिल्कुल मजा नहीं आया।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.