Saturday, Jun 03, 2023
-->
abhinav entry in bigg boss, props rubina once again

Bigg Boss में हुई अभिनव की एंट्री, रुबीना को किया एक बार फिर प्रपोज

  • Updated on 2/17/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस 14 (Bigg Boss) का फिनाले धीरे- धीरे पास आ रहा है ऐसे में दर्शकों के साथ ही घर के सभी सदस्य ट्रॉफी को जीतने के लिए काफी एक्साइटेट दिखाई दे रहे हैं।हाल ही में कम वोट मिलने के कारण शो के बाहर गए रुबीना के पति अभिनव शुक्ला की घर में एक बार फिर से एंट्री हुई। पत्नी रूबीना से मिलने बिग बॉस के घर में पहुंचे अभिनव ने रूबीना से एक बार फिर शादी करने की बात कही। रूबीना भी इस प्रपोजल को सुनकर खुशी के मारे उछल पड़ी थी।

रुबीना खुशी से उछल पड़ी
आपको बता दें कि वैलंटाइन डे के मौके पर जब राहुल से मिलने के लिए दिशा परमार पहुंची तो उन्होंने उस वक्त राहुल की खुशी की ठिकाना नहीं था। ऐसे में उस वक्त सलमान खान ने रूबीना से पूछा कि क्या वो अभिनव को कुछ नहीं कहना चाहेंगी। इस पर रूबीना काफी मायूस होगी। बस पत्नी की ये मायूसी अभिनव से नहीं देखी गई और वो उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर पहुंच गए।

'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए जैकलीन फर्नांडीज हुई राजस्थान रवाना


अलग होने वाले थे अभिनव और रुबीना
रुबीना और अभिनव शो में हमेशा एक साथ नजर आए लेकिन शो के एपिसोड़ में उन्होंने खुलासा किया कि हमने बिग बॉस में आने से पहले एक दूसरे को 6 महीने का मौके दिया था कि अगर सब कुछ ठीक नहीं हुआ तो हम अलग हो जाएंगे। हालांकि बिग बॉस में आकर उन दोनों का रिश्ता और भी गहरा हो गया।

एकता कपूर: 'द मैरिड वुमन' की भाषा कई अन्य शो से अलग है!

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गूगल दिखा रहा था कि बिग बॉस 14 की विनर रूबीना है। गूगल ने बिग बॉस 14 के विनर की घोषणा कर दी है। अगर आप अभी भी गूगल पर बिग बॉस 14 का विनर सर्च करेंगे तो रिजल्ट में रूबीना दिलेक का नाम आ रहा है।

हालांकि ये सर्च इंजन में आई कोई तकनीकी खराबी के कारण ये शो हो रहा है लेकिन  ये देखकर रूबीना के फैंस  काफी खुश हो गए हैं। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.