नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) अपने घरेलू झगड़ों को लेकर आए दिन सुर्खियों मे बनी रहती हैं। शादी के कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) पर कई बार हिंसा का आरोप लगा चुकि हैं जिसके लिए वो जेल भी जा चुके हैं।
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन
अभिनव से श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप वहीं अब अभिनव ने श्वेता के खिलाफ उनके 4 साल के बेटे रेयांश कोहली (reyansh kohli) को उनसे दूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि "पिछले लंबे समय से श्वेता रियांश को मुझसे दूर रखने की कोशिश कर रही हैं।
अभिनव ने बताया कि 'जब वह कोरोना से संक्रमित हुईं थी तब उन्होंने रियांश को मेरे पाास छोड़ दिया था। तब रेयांश को भी बुखार था। इस बारे में जब मैंने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने कहा कि अगर वह ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो कोविड वाले लक्षण हो सकते हैं।' लेकिन श्वेता ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। श्वेता उसे स्तनपान कराने की कोशिश करती है ताकि अगर मैं हिरासत के मामले में अदालत जाऊं तो वह अदालत में बता सके कि वह स्तन के दूध पर है।' अभिनय ने आगे बताया कि 'इन 14 दिनों में मेरे बेटा मेरे बेहद करीब आ गया था। मैं और मेरी मां, हम दोनों ने एक पल के लिए भी उसे अकेला नहीं छोड़ा। वहीं जब श्वेता का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ तब वह रेयांश को वापस अपने साथ लेने के लिए आईं।'
श्वेता तिवारी की दोस्त का खुलासा, पति पर लगाया गंभीर आरोप
अभिनव ने आगे कहा कि 'अपनी मां को इतने दिनों बाद देखकर रियांश वापस तो चला गया लेकिन अगले दिन ही वह इतना रोया कि उठने के कुछ समय में ही उसे मेरे पास ले आया गया। इसके बाद से रियांश श्वेता के घर जाने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में श्वेता ने पुलिस बुलवा ली और किसी भी तरह श्वेता ने उसे फुसलाया और उसे लेती गईं और अब ना तो वह मुझसे बात कर रही हैं और ना नहीं रियांश से मेरी बात करवा रही हैं। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, इतना ही नहीं मैं उसके शो के सेट पर भी गया लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। '
अभिनव ने कहा कि 'श्वेता ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। पिछले कई दिनों से मैंने अपने बेटे का चेहरा नहीं देखा है और ऐसे में मेरी जान निकली जा रही है।'
चिदंबरम का आरोप - न्यायपालिका की स्वतंत्रता नष्ट कर रही है मोदी सरकार
शाह, नड्डा ने पार्टी नेताओं से चुनावी मुद्दों पर मंथन किया, RSS...
विदेश मंत्री जयशंकर भारत-कनाडा विवाद के बीच करेंगे अमेरिका के विदेश...
Fukrey 3 Review : एक स्पेशल मैसेज के साथ लौटा fukrey गैंग, फुल...
The Vaccine War Review: नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी ने की टक्कर की...
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी