Thursday, Jun 08, 2023
-->
abhinav kohli moves court seeking cancellation of her interim bail

श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें: इस वजह से अभिनव कोहली ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

  • Updated on 7/6/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) और उनके एक्स पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) के बीच मतभेद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए नजर आते रहते हैं। एक तरह जहां अभिनव चाहते हैं कि उनके बेटे की कस्टडी उन्हें मिल जाए तो दूसरी तरफ श्वेता को लगता है कि अभिनव रेयांश को अच्छी परवरिश नहीं दे पाएंगे। अब अभिनव कोहली ने श्वेता के खिलाफ उनकी अंतरिम जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

अभिनेता के वकील ने कहा, 'श्वेता अदालत को सूचित किए बिना अनुमति लिए शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका चली गई थीं। हमने इसलिए अदालत में याचिका दाखिल की है और जल्द ही इस मामले में श्वेता को अपना जवाब देना होगा।

मोहब्बत के उस दर्द को फिर से महसूस करने के लिए हो जाइए तैयार, आज रिलीज होगा 'Filhaal 2- Mohabbat'

बता दें कि श्वेता तिवारी जब 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए केपटाउन गई थी तब उनके पति अभिनव ने उन पर आरोप लगाए थे कि वह बिना किसी को बताए विदेश चली गईं। अब इस मामले को लेकर अभिनव कोर्ट पहुंचे हैं। 

इन आरोपों बीच श्वेता तिवारी ने कहा था कि, 'उनकी कही ये बातें झूठीं हैं। मैंने उन्हें अपने ट्रैवल प्लान के बारे में पहले ही बता दिया था और ये भी कि रेयांश मेरे परिवार के साथ रहेगा'। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैंने फोन पर ही अभिनव को बता दिया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरे परिवार के साथ रहेगा'। इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी। 

बीच सड़क पर Gauahar Khan ने पति जैद को किया Kiss

ये है पूरा मामला
बता दें कि जबसे श्वेता टीवी का रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिए साउथ अफ्रीका गई हैं, तभी से दोनों के बीच की अनबन बढ़ गई है। इसके बाद ही अभिनव ने सोसल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह दावा किया था कि वह अपने बेटे को मुंबई के किसी होटल में छोड़ कर गई हैं। अभिनव का कहना है कि लॉ के अनुसार अगर नेचुरल लीगल पेरेंट बच्चे के पास नहीं है तो बच्चा दूसरे नेचुरल पेरेंट के पास रहना चाहिए। लेकिन श्वेता गलत तरीके से रेयांश को अपने पास रखना चाहती है। मुझे उस दिन का इंतजार है जब कानून मेरे साथ देगा। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें... 

शादी के बिखरे रिश्तों पर Shweta Tiwari ने कहा- 'मेरी बेटी ने मुझे पिटते हुए देखा है...'

Shweta Tiwari पर अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'उसने मुझे छरी से मारा...'

13 साल बाद अपनी बेटी से मिलकर Emotional हुए राजा चौधरी, कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता 

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील 

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.