Friday, Jun 09, 2023
-->
abhinav kohlis lawyer talks about his petition in high court against shweta tiwari

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता

  • Updated on 2/19/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) के पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) ने उन पर अपने बेटे रेयांश की कस्टडी के लिए हाईकोर्ट में केस दर्ज किया है। दोनों के बीच घरेलू झगड़े कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। अभिनव ने परेशान होकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इससे पहले अभिनव कई बार इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सबको सच्चाई दिखाने की कोशिश कर चुकें हैं। अभिनव ने श्वेता पर उन्हें उनके बेटे रेयांश से न मिलने देने का आरोप लगाया है। 

अभिनव की वकील तृप्ति का कहना है, दिसंबर 2020 में श्वेता के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। मेरे क्लाइंट अभिनव को उनके 4 साल के बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पिछले साल श्वेता जब कोरोना पॉजिटिव हुई थीं, तब अभिनव ने रेयांश का पूरी तरह से ख्याल रखा था। जैसे ही श्वेता ठीक हुईं, वे अपने बेटे को लेकर चली गईं। उसके बाद से वे रेयांश को अभिनव से मिलने नहीं दे रही हैं।'

कोर्ट के अनुसार, हर दिन शाम 6 से 6.30 के बीच अभिनव रेयांश से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन श्वेता उन्हें मिलने नहीं देती। 

श्वेता को भेज चुकें है लीगल नोटिस

श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) के पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) ने उन्हें मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था। 14 दिनों में श्वेता के जवाब न देने पर लीगल एक्शन लिया। 

बता दें कि श्नेता ने शादी के कुछ साल बाद अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) पर कई बार हिंसा का आरोप लगाया था जिसके लिए वो जेल भी जा चुके हैं। 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन

अभिनव से श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप
अभिनव कोहली ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्होंने श्वेता के खिलाफ उनके 4 साल के बेटे रेयांश कोहली (reyansh kohli) को उनसे दूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि "पिछले लंबे समय से श्वेता रियांश को मुझसे दूर रखने की कोशिश कर रही हैं।

फिल्म Laxmii को देखने के बाद ‘लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी’ ने बांधे अक्षय के तारीफों के पुल

अभिनव ने बताया कि 'जब वह कोरोना से संक्रमित हुईं थी तब उन्होंने रियांश को मेरे पाास छोड़ दिया था। तब रेयांश को भी बुखार था। इस बारे में जब मैंने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने कहा कि अगर वह ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो कोविड वाले लक्षण हो सकते हैं।' लेकिन श्वेता ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। श्वेता उसे स्तनपान कराने की कोशिश करती है ताकि अगर मैं हिरासत के मामले में अदालत जाऊं तो वह अदालत में बता सके कि वह स्तन के दूध पर है।' अभिनय ने आगे बताया कि 'इन 14 दिनों में मेरे बेटा मेरे बेहद करीब आ गया था। मैं और मेरी मां, हम दोनों ने एक पल के लिए भी उसे अकेला नहीं छोड़ा। वहीं जब श्वेता का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ तब वह रेयांश को वापस अपने साथ लेने के लिए आईं।'

बॉलीवुड निर्माताओं की याचिका पर अदालत ने ‘रिपब्लिक टीवी’, ‘टाइम्स नाउ’ से मांगा जवाब 

अभिनव ने आगे कहा कि 'अपनी मां को इतने दिनों बाद देखकर रियांश वापस तो चला गया लेकिन अगले दिन ही वह इतना रोया कि उठने के कुछ समय में ही उसे मेरे पास ले आया गया। इसके बाद से रियांश श्वेता के घर जाने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में श्वेता ने पुलिस बुलवा ली और किसी भी तरह श्वेता ने उसे फुसलाया और उसे लेती गईं और अब ना तो वह मुझसे बात कर रही हैं और ना नहीं रियांश से मेरी बात करवा रही हैं। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, इतना ही नहीं मैं उसके शो के सेट पर भी गया लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। '

अभिनव ने कहा कि 'श्वेता ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। पिछले कई दिनों से मैंने अपने बेटे का चेहरा नहीं देखा है और ऐसे में मेरी जान निकली जा रही है।' 

comments

.
.
.
.
.